परवाड़ा स्कूल के वार्षिक परितोषितक वितरण समारोह में मेधावियों को मिला सम्मान 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परवाड़ा , राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला परवाड़ा, राजकीय मिडल स्कूल परवाड़ा ने सामुहिक रूप से  वार्षिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें महेंद्र ठाकुर निदेशक सी डी बैंक कॉपरेटिव सोसाइटी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परवाड़ा तुला राम चौहान ने की तथा विशिष्ठ अतिधि के रूप में स्कूल प्रबधन समिति की अध्यक्षा हँसा देवी ने भाग लिया

Nov 28, 2024 - 18:09
 0  11
परवाड़ा स्कूल के वार्षिक परितोषितक वितरण समारोह में मेधावियों को मिला सम्मान 
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी  28-11-2024
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परवाड़ा , राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला परवाड़ा, राजकीय मिडल स्कूल परवाड़ा ने सामुहिक रूप से  वार्षिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें महेंद्र ठाकुर निदेशक सी डी बैंक कॉपरेटिव सोसाइटी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परवाड़ा तुला राम चौहान ने की तथा विशिष्ठ अतिधि के रूप में स्कूल प्रबधन समिति की अध्यक्षा हँसा देवी ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालयों के विद्यार्थियों ने देश भर की संस्कृति और सभ्यता का परिचय देते हुए उपस्थित मेहमानों का मन मोह लिया। 
स्कूल के प्रधानाचार्य तुला राम चौहान ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रसूत करते हुए साल भर में विद्यालय की गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्थानीय स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हंसा देवी ने 11000 रुपये की राशि दान की तथा स्कूल प्रबंधन समिति (वरिष्ठ और प्राथमिक) के प्रति सदस्य ने 1000 रुपये की राशि दान दी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपस्थित मेहमानों ने बढ़ चढ़ कर योगदान दिया। मुख्य अतिथि ने बच्चों के कार्यक्रम की सराहना करते हुए स्कूल के विकास के लिए हर सम्भव मदद करने आश्वासन देते विजेताओं को पुरस्कृत किया जिसमें खण्ड स्तर पर खो खो में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया। जिसमें सुकृति , पुरुवंशी , उषा , पूर्णिमा , कपिल , संजय को सम्मानित किया तथा लड़को को वॉलीबॉल में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया। 
अंडर 19 में खो खो में खण्ड स्तर पर छात्रा प्रथम , छात्र ने वॉलीबॉल में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया। शैक्षणिक स्तर 2023-24 में +2  परीक्षा में दुशान्त ठाकुर ने 92%, लतेश ने 90% प्रथम एवं द्वितीय स्थान हासिल करने पर सम्मानित किया। कक्षा 10 वीं में राहुल ठाकुर ने 90%, मनेश कुमार ने 88% अंक प्राप्त कर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया।मुख्यातिथि ने सभी कक्षाओं के प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में राजकीय मिडिल स्कूल मझोल तलवाड़ा के विद्यार्थियों , राजकीय प्राथमिक विद्यालय परवाड़ा के विद्यार्थियों ने भी अपनी प्रस्तुति दी तथा उनको भी सम्मानित किया। 
इस अवसर पर टेक चंद पूर्व मंडल अध्यक्ष, धर्मेंद्र ठाकुर सचिव युवा कांग्रेस , मनीराम उप  प्रधान  परवाड़ा, कर्म सिंह पूर्व उप प्रधान सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थी। कार्यक्रम में बच्चों को सम्बोधित करते हुए उन्हें सफलता के लिए बधाई देते हुए उन्हें नशे जैसी कुरीति से दूर रहने का आह्वान किया। महेंद्र ठाकुर ने अपने संबोधन में विद्यालय में बिताए पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि आज शिक्षा में बदलाव हुआ है। हमारे समय मे अध्यापकों से बच्चों को डर लगता था। मुख्य अतिथि ने बच्चों के प्रोत्साहन हेतु अपनी तरफ से 10 हजार की राशि दी तथा स्कूलों के आफिस फर्नीचर के लिए 2 लाख का प्रावधान करने का आश्वासन दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow