पांवटा साहिब में राजपूत सभा ने मनाई महाराणा प्रताप की जयंती , कार्यक्रम में रूमित ठाकुर ने की शिरकत

रविवार को पांवटा साहिब के शिव मन्दिर हाल बद्रीपुर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन राजपूत सभा की ओर से किया गया। सर्व प्रथम दीप प्रजावलं कर महाराणा प्रताप  की तस्वीर पर फूल अर्पित कर पूजा कराई गई

May 18, 2025 - 19:36
 0  9
पांवटा साहिब में राजपूत सभा ने मनाई महाराणा प्रताप की जयंती , कार्यक्रम में रूमित ठाकुर ने की शिरकत
 
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  18-05-2025

रविवार को पांवटा साहिब के शिव मन्दिर हाल बद्रीपुर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन राजपूत सभा की ओर से किया गया। सर्व प्रथम दीप प्रजावलं कर महाराणा प्रताप  की तस्वीर पर फूल अर्पित कर पूजा कराई गई। 
इस कार्यक्रम में रूमित ठाकुर , राजपूत सभा उपाध्यक्ष सुनील तोमर , तरुण परमार क्षत्रिय संगठन , परविंदर , विजय , नरेश चौधरी राजपूत सभा अध्यक्ष, धनवीर कपूर, युवा बच्चों मे देवांश ठाकुर, किंशुक् ठाकुर , राष्ट्रीय सचिव जगदीप ठाकुर ,लवली , वकील रघुबीर कपूर , बलबीर ठाकुर , बस्तिराम सिंगता , राम कृष्ण वर्मा , पुरन् तोमर , अजय ठाकुर और अमन आदि उपस्थित रहे। 
बद्रीपुर अमर कॉलोनी के समस्त क्षत्रिय सभा ने बताया कि इस कार्यक्रम में महाराणा प्रताप जयंती का भव्य आयोजन , महाराणा सांगा एवं समस्त क्षत्रिय समाज के विरुद्ध की जा रही अपमानजनक टिप्पणियों का विरोध , भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान को दी गई कठोर चुनौती पर गर्व का प्रदर्शन किया। नशा एवं आतंकवाद के विरुद्ध कठोर कानूनों की मांग और स्वर्ण आयोग के गठन पर विमर्श किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow