पांवटा साहिब में राजपूत सभा ने मनाई महाराणा प्रताप की जयंती , कार्यक्रम में रूमित ठाकुर ने की शिरकत
रविवार को पांवटा साहिब के शिव मन्दिर हाल बद्रीपुर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन राजपूत सभा की ओर से किया गया। सर्व प्रथम दीप प्रजावलं कर महाराणा प्रताप की तस्वीर पर फूल अर्पित कर पूजा कराई गई

रविवार को पांवटा साहिब के शिव मन्दिर हाल बद्रीपुर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन राजपूत सभा की ओर से किया गया। सर्व प्रथम दीप प्रजावलं कर महाराणा प्रताप की तस्वीर पर फूल अर्पित कर पूजा कराई गई।
What's Your Reaction?






