न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 18-05-2025
हैदराबाद के ऐतिहासिक चारमीनार के पास गुलजार हाउस की एक बिल्डिंग में रविवार को भीषण आग लग गई। आग लगने की इस घटना में 17 लोगों हो गई है। मृतकों में बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। वहीं, 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि आग लगने की यह घटना रविवार सुबह साढ़े पांच बजे के करीब पेश आई है। आग लगने के समय अधिकतर लोग गहरी नींद में थे। आग इमारत के नीचे स्थित व्यावसायिक हिस्से में मौजूद मोती की दुकान से शुरू हुई और फिर पूरी बिल्डिंग में धुंआ फैल गया।
धुएं के चलते दम घुटने से कई लोगों की मौत हो गई। आग लगने की सूचना मिलने पर फायर विभाग की ओर से 11 दमकल गाड़ियां घटनास्थल के लिए भेजी गईं। अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने पहली मंजिल पर फंसे सत्रह व्यक्तियों को बचाया और इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया। कुछ देर बाद विभिन्न स्थानों से कुल 12 अग्निशमन उपकरण घटनास्थल पर पहुंचे। कड़ी मुशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पा लिया। ब्रोंटो स्काईलिफ्ट हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म और फायर रोबोट ने इस अभियान में अहम भूमिका निभाई।
आग लगने के कारणों की फिलहाल पता नहीं चल पाया है। संपत्ति के नुकसान का आकलन अभी नहीं हो पाया है। मृतकों की पहचान प्रहलाद (70), मुन्नी (70), राजेंद्र मोदी (65), सुमित्रा (60), हमी (7), अभिषेक (31), शीतल (35), प्रियांश (4), इराज (2), आरुषि (3), ऋषभ (4), प्रथम (1.5 वर्ष), अनुयान (3), वर्षा (35), पंकज (36) रजनी (32) और इद्दू (4) के रूप में हुई है। वहीं, घटना को लेकर पीएम मोदी और मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने घटना पर शोक जताया है। वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया कि इमारत में फंसे लोगों को बचाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने मृतकों के परिवारों को मुआवजा देने की घोषणा की है। PM नरेंद्र मोदी ने X पर लिखा, ‘हैदराबाद, तेलंगाना में आग लगने से लोगों की जान जाने से दुखी हूं। जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना। घायल जल्द ठीक हों।’ उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।