ब्रिटेन की संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स में नाटी किंग कुलदीप शर्मा होंगे सम्मानित  

ब्रिटेन की संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स में हिमाचल के लोक गायक नाटी किंग कुलदीप शर्मा सम्मानित होंगे। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की ओर से 18 जुलाई को लंदन में होने वाले कार्यक्रम में यह सम्मान दिया जाएगा

Jun 10, 2024 - 12:36
 0  13
ब्रिटेन की संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स में नाटी किंग कुलदीप शर्मा होंगे सम्मानित  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    10-06-2024

ब्रिटेन की संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स में हिमाचल के लोक गायक नाटी किंग कुलदीप शर्मा सम्मानित होंगे। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की ओर से 18 जुलाई को लंदन में होने वाले कार्यक्रम में यह सम्मान दिया जाएगा। इंटरनेशनल एक्सचेंज अवार्ड कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले कुलदीप शर्मा पहले लोक गायक होंगे। 

अंतरराष्ट्रीय मंच पर कुलदीप शर्मा को यह सम्मान देश-विदेश में पहाड़ी लोक संस्कृति और संगीत को प्रसारित करने के लिए दिया जा रहा है।कुलदीप शर्मा को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की ओर से आधिकारिक आमंत्रण पत्र मिल चुका है।

18 जुलाई को हाउस ऑफ कॉमन्स के चर्चिल रूम में शाम 6:30 बजे कार्यक्रम होगा। इससे पहले कुलदीप शर्मा को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड की ओर से प्रशंसा पत्र भी दिया जा चुका है। 

हिमाचल के अलावा कुलदीप शर्मा उत्तराखंड, पंजाब, दिल्ली और विदेशों में दुबई में हिमाचली लोक संस्कृति का प्रचार प्रसार करने के लिए प्रस्तुति दे चुके हैं। कुलदीप को हिमाचल श्री, बेस्ट सिंगर ऑफ हिमाचल, वॉयस ऑफ हिमाचल सहित कई पुरस्कार मिल चुके हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow