भाजपा के संकल्प पत्र पर राहुल गांधी ने कसा तंज, बोले संकल्प पत्र से महंगाई-बेरोजगारी गायब

कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र पर तंज कसा है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि भाजपा के मेनिफेस्टो और नरेंद्र मोदी के भाषण से दो शब्द गायब रहे, पहला महंगाई और दूसरा बेरोजगारी

Apr 15, 2024 - 13:25
 0  39
भाजपा के संकल्प पत्र पर राहुल गांधी ने कसा तंज, बोले संकल्प पत्र से महंगाई-बेरोजगारी गायब

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली    15-04-2024

कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र पर तंज कसा है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि भाजपा के मेनिफेस्टो और नरेंद्र मोदी के भाषण से दो शब्द गायब रहे, पहला महंगाई और दूसरा बेरोजगारी। लोगों के जीवन से जुड़े सबसे अहम मुद्दों पर भाजपा चर्चा तक नहीं करना चाहती।इसके विपरीत ‘इंडिया’ का प्लान बिलकुल स्पष्ट है।

हम 30 लाख पदों पर भर्ती करेंगे और हर शिक्षित युवा को एक लाख की पक्की नौकरी देंगे। युवा इस बार मोदी के झांसे में नहीं आने वाला, अब वह कांग्रेस का हाथ मजबूत कर देश में ‘रोजगार क्रांति’ लाएगा। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि भाजपा बाबा साहब अंबेडकर द्वाराबनाए संविधान को खत्म करने की स्पष्ट रूप से साजिश रच रही है। 

प्रधानमंत्री लोगों का ध्यान भटकाने के लिए मंच से खुद कुछ और बोलते हैं और अपने नेताओं से कुछ और बुलवा रहे हैं। श्री रमेश ने कहा कि उनका मकसद साफ है कि यदि इस बार उन्हें मौका मिला, तो सबसे बड़ा खतरा बाबा साहेब के संविधान पर होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow