मानव एकता दिवस"पर संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन ने लगाया रक्तदान शिविर 

पावंटा साहिब संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा निरंकारी भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 130 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया

Apr 24, 2024 - 15:37
 0  6
मानव एकता दिवस"पर संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन ने लगाया रक्तदान शिविर 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब      24-04-2024

पावंटा साहिब संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा निरंकारी भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 130 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे शिवाजी स्पोर्ट्स एंड कल्चरल क्लब के अध्यक्ष मधुकर डोगरी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्तदान शिविर का आयोजन मानव एकता दिवस पर किया गया है। 

इस दौरान संत निरंकारी भगतों के रक्तदान करने के उत्साह व श्रद्धा भावना की प्रशंसा करते हुए कहा कि श्रद्धालु बड़े ही श्रद्धा भाव और उत्साह से यहां पर रक्तदान करते हैं। इस मौके पर स्थानीय मुखी सियाराम ने बताया कि मानव एकता दिवस पर हर वर्ष संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन रक्तदान शिविर का आयोजन करवाता है जिसमें दूर- सुदूर से कई लोग रक्तदान करने शिविर में पहुंचते हैं। 

 उन्होंने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद भी किया और मेडिकल टीम का भी आभार व्यक्त किया। इस शिविर में नाहन, सिरमौरी ताल, शिलाई रेणुकाज़ी और आसपास क्षेत्र की संगतों और अनेक संस्थाओं ने रक्तदाताओं ने रक्तदान कर अपना योगदान दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow