मामूली सी कहासुनी पर खोलते हुए पानी में धकेल दिया बुजुर्ग , मौके पर ही मौत 

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। जहां मामूली सी कहासुनी होने पर एक बुजुर्ग को खौलते हुए पानी में धकेल दिया , जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक कांगड़ा जिला के परागपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत नारी में एक मुंडन कार्यक्रम में लोग पहुंचे हुए थे

Apr 17, 2024 - 17:18
 0  44
मामूली सी कहासुनी पर खोलते हुए पानी में धकेल दिया बुजुर्ग , मौके पर ही मौत 
यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा  17-04-2024
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। जहां मामूली सी कहासुनी होने पर एक बुजुर्ग को खौलते हुए पानी में धकेल दिया , जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक कांगड़ा जिला के परागपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत नारी में एक मुंडन कार्यक्रम में लोग पहुंचे हुए थे। 
इस दौरान दो लोगों के बीच मामूली से कहासुनी हुई , इसी बीच 61 वर्षीय बुजुर्ग सुरेंद्र कुमार को खौलते हुए पानी के बीच धकेल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई , जबकि इस हादसे में एक अन्य बुजुर्ग 60 वर्षीय तिलक राज बुरी तरह झुलस गया है। मामले की सूचना कब पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी देहरा अनिल कुमार ने बताया कि संसारपुर टेरेस पुलिस ने सूचना मिलते ही आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि मामला ग्राम पंचायत नारी का है जहां जुल्फी राम के घर मुंडन संस्कार कार्यक्रम चल रहा था इस दौरान लोग खाना खाकर आ जा रहे थे। उन्होंने कहा कि शाम के समय सूरजन सिंह पुत्र जुल्फी राम कि अपने ही घर आए 60 वर्षीय तिलक राज के साथ कहासुनी हुई। 
इस दौरान सूरजन सिंह ने तिलक राज को धक्का दे दिया , वही मौके पर मौजूद वार्ड सदस्य सुरेंद्र सिंह पुत्र अनंत राम ने सुरजन सिंह को हाथापाई न करने को कहा जिसके चलते सुरजन सिंह भड़क गया और उसने सुरेंद्र सिंह को भी खोलते हुए पानी में धकेल दिया। डीएसपी ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू कर दी है साथ ही आरोपी को हिरासत में ले लिया है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow