यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 05-10-2025
सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में आयोजित हो रहे राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव का आज विधिवत शुभारंभ हो गया है। पहले दिन यमुना शरद महोत्सव में जहां हवन यज्ञ से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ तो वही इस दौरान दिनभर नशे के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
गुरु नानक मिशन स्कूल में नशे के प्रति जागरूक करने के मकसद से नुक्कड़ नाटक एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुई। यहां आयोजित हुए कार्यक्रमों में एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा एवं एसडीएम पांवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा ने विशेष तौर पर शिरकत करते हुए नशे जैसी बुराई के प्रति लोगों को जागरूक किया और नशे की रोकथाम को लेकर पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज समाज में बढ़ता नशा सबसे बड़ी बीमारी है इसे हम लोगों की जान सहभागिता से ही रोक सकते हैं।
सभी अभिभावकों को जहां अपने बच्चों की दिनचर्या और उनके किए जाने वाले कार्यों पर नजर रखने की आवश्यकता है तो वही नशे जैसी बुराई से आने वाली पीढ़ी को बचाने के लिए मिलकर कार्य करने की जरूरत हैं। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों से पढ़ाई का नाश करने और देश की तरक्की में आगे बढ़ने का नाश करने का आवाहन किया।