राष्ट्र स्तरीय हिम ट्रैक कैंप शुरू , आठ राज्यों के 1020 कैडेट्स ले रहे भाग

राष्ट्र स्तरीय हिम ट्रैक कैंप की शुरूआत धर्मशाला में हो गई है। कैंप में कुल 1020 एनसीसी कैडेट्स हिस्सा ले रहे हैं। कैंप को 2 श्रेणियों में बांटा गया है। हिम ट्रैक-1, 5 जून से 14 जून तक तथा हिम ट्रैक 2 जो कि 17 जून से 26 जून तक चलेगा

Jun 6, 2024 - 20:01
 0  19
राष्ट्र स्तरीय हिम ट्रैक कैंप शुरू , आठ राज्यों के 1020 कैडेट्स ले रहे भाग

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला  06-06-2024
राष्ट्र स्तरीय हिम ट्रैक कैंप की शुरूआत धर्मशाला में हो गई है। कैंप में कुल 1020 एनसीसी कैडेट्स हिस्सा ले रहे हैं। कैंप को 2 श्रेणियों में बांटा गया है। हिम ट्रैक-1, 5 जून से 14 जून तक तथा हिम ट्रैक 2 जो कि 17 जून से 26 जून तक चलेगा। 
धर्मशाला में प्रैस वार्ता के दौरान वन एचपी गर्ल्स बटालियन सोलन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संजय शांडिल ने कहा कि हिम ट्रैक कैंप में 5 निदेशालय से कैडेट्स हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें राजस्थान, जे एंड के, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल एंड चंडीगढ़ निदेशालय शामिल हैं। 
कैडेट्स को धर्मशाला में प्रशिक्षण दिया जाएगा। कैडेट्स यहां के पर्यटन स्थलों की ट्रैकिंग करेंगे। मॉनेस्ट्री , टी-गार्डन , पैराग्लाइडिंग साइट सहित अन्य स्थलों की ट्रैकिंग करवाई जानी है। इन कैंप के माध्यम से कैडेट्स में राष्ट्रीयता के गुण, फिजिकल फिटनेस के साथ-साथ एक-दूसरे की संस्कृति को जानने का मौका भी मिलेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow