यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 24-08-2025
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नाहन में चल रहे डाइट एक्सीलेंस कार्य का विधायक अजय सोलंकी एवं राज्य परियोजना निदेशक राजेश शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया।
विधायक अजय सोलंकी एवं राज्य परियोजना निदेशक राजेश शर्मा , जिला शिक्षा उपनिदेशक ( गुणवत्ता) एवं जिला परियोजना अधिकारी मैडम रीटा गुप्ता , जिला शिक्षा उप निदेशक (उच्च शिक्षा ) हिमेंद्र बाली एवं जिला शिक्षा उपनिदेशक ( प्रारंभिक शिक्षा ) राजीव ठाकुर , वित्त अनुभाग अधिकारी अरुण शर्मा और डाइट एक्सीलेंस वर्क के ठेकेदार सहित सभी ने संयुक्त रूप से बैठक कर डाइट के कार्य के दौरान जो तकनीकी खामियां पाई गई। उन पर विशेष निर्णय लिया गया।
एक्सीलेंस कार्य के प्रति निर्देश एवं समय सीमा निर्धारित की गई। इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि डाइट बिल्डिंग का कार्य अब सड़क के साथ ही प्रारंभ किया जाएगा। इसके पश्चात राज्य परियोजना अधिकारी राजेश शर्मा ने तीनों उपनिदेशकों के साथ समग्र शिक्षा के सभी सदस्यों एवं जिला समन्वयकों के साथ बैठक की। सभी जिला समन्वयकों से उनकी इंटरेक्शन के बारे में पूर्ण जानकारी ली। समस्त डाइट का भ्रमण किया। साइंस लैब से लेकर सभी जिला समन्वयकों के कमरों का भ्रमण किया और कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर समस्त डाइट , समग्र शिक्षा एवं इंस्पेक्शन स्टाफ उपस्थित रहा।