विनय गुप्ता ने सरकार की नीतियों पर उठाए सवाल,बोले बाढ़ प्रभावित जिलों में जश्न, विकास कार्य ठप्प
हिमाचल प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विनय गुप्ता ने प्रदेश की सुक्खू सरकार को कोरी घोषणाओं और कागजी योजनाओं की सरकार करार दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों के कार्यकाल में सरकार की कोई भी योजना धरातल पर सफल नहीं हुई
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 11-12-2025
हिमाचल प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विनय गुप्ता ने प्रदेश की सुक्खू सरकार को कोरी घोषणाओं और कागजी योजनाओं की सरकार करार दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों के कार्यकाल में सरकार की कोई भी योजना धरातल पर सफल नहीं हुई और अब यह सरकार अपने तीन साल के फ्लॉप शो को उपलब्धि बताकर जश्न मना रही है।
विनय गुप्ता ने कहा कि यह सरकार झूठ बोलकर सत्ता में आई और चुनाव के दौरान लोगों के लिए की गई 10 गारंटियों में से एक भी पूरी नहीं की गई। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि मंडी जिले में भारी बरसात और त्रासदी के बावजूद सरकार ने वहीं जश्न मनाने का चुनाव किया, जो संवेदनहीनता का सबसे बड़ा उदाहरण है।
विनय गुप्ता ने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर फेल हुई है और विकास पूरी तरह ठप्प हो गया है। सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स बकाया भुगतान की प्रतीक्षा कर रहे हैं, किसान और बागवान दुखी हैं, युवा बेरोजगार हैं, फिर भी सरकार जश्न मनाने में लगी है।
What's Your Reaction?