यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 05-01-2026
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज जिला सिरमौर के पीएम श्री राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स अंडर-14 (छात्र) वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2025-26 के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा दीप प्रज्वलित कर इस प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस 5 दिवसीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप में देश भर के 32 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के 381 प्रतिभागियों सहित 80 कोच तथा ऑफिशल भाग ले रहे है। उन्होंने सभी का स्वागत किया तथा प्रतियोगिता के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक दशक के बाद राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है, इससे पहले 2016 में आयोजित हुई थी। उन्होंने कहा कि अंडर-14 (छात्र) वॉलीबॉल चैंपियनशिप पांवटा साहिब के उपरांत जिला सोलन के नालागढ़ में अंडर-19(छात्रा)कबड्डी प्रतियोगिता 19 से 23 जनवरी 2026 तक तथा बिलासपुर के घुमारवीं में 01 से 05 फ़रवरी 2026 तक अंडर-19(छात्रा) हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इन प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतू एक करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में प्रदेश सरकार ने शिक्षा के स्तर को सशक्त बनाने के उद्देश्य से बहुत से महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के सुधारवादी निर्णयों के आज सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे है। प्रदेश आज पूर्ण रूप से साक्षर राज्य के रूप में अपनी पहचान बना चुका है तथा 21 वें स्थान से आज शीर्ष पांच राज्यों में शामिल हुआ है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के आधारभूत ढ़ांचे को मजबूत करने व विद्यार्थियों में आत्मविश्वास पैदा करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से ही अंग्रेजी मीडियम आरंभ कर दिया है। इसके अतिरिक्त आगामी शैक्षणिक सत्र में 100 सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं को सीबीएसई बोर्ड से संचालित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न श्रेणियों के लगभग 7 हज़ार नियमित शिक्षकों की नियुक्तियां की जा चुकी हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि 3101 पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही चयन आयोग द्वारा इन पदों को भरा जाएगा तथा दूर दराज में रिक्त पड़े पदों पर नियुक्त किया जाएगा।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सिरमौर जिला में पहला केंद्रीय विद्यालय पांवटा साहिब में खुलने जा रहा है, जिसके लिए हरिपुर टोहना में भूमि का चयन कर लिया गया है। रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार गुणवत्ता युक्त शिक्षा सहित खेलकूद व सांस्कृतिक क्षेत्र में विद्यार्थियों को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि खेल कूद से बच्चों का समग्र विकास सुनिश्चित होता है हमारी सरकार खेलों को शिक्षा का अभिन्न हिस्सा मानते हुए प्रदेश में खेल संस्कृति को बड़े स्तर पर बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि खेलों को प्रोत्साहित करने की दिशा में हमारी सरकार ने खिलाड़ियों की डाइट मनी में भारी बढ़ोतरी तथा पुरस्कार राशि में भी ऐतिहासिक वृद्धि की है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक, शीतकालीन ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेताओं को 5 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेताओं को 3 करोड़ रुपये तथा कांस्य पदक विजेताओं को 2 करोड़ रुपये प्रदान किए जा रहे है।
इसी प्रकार, एशियाई एवं पैरा एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक पर 4 करोड़ रुपये, रजत पदक पर 2.50 करोड़ रुपये और कांस्य पदक पर 1.50 करोड़ रुपये, जबकि राष्ट्रमंडल एवं पैरा राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक विजेताओं को 3 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेताओं को 2 करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेताओं को 1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी जा रही है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने या पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 17 करोड़ 50 लाख रुपये की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया है, जो राज्य की खेल प्रतिभाओं के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए 3 प्रतिशत खेल कोटा के अंतर्गत अब तक 99 खिलाड़ियों को रोजगार प्रदान किया गया है।
निदेशक शिक्षा आशीष कोहली, जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी आनन्द परमार, अध्यक्ष मार्केटिंग कमेटी सीता राम शर्मा, एसडीएम पांवटा साहिब गुंजित सिंह चीमा, डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर, असगर अली निदेशक जोगिंद्रा बैंक, नसीमा बेगम निदेशक खाद्य एवं आपूर्ति निगम, अश्विनी शर्मा, अवनीत सिंह लांबा, पूर्व नप चेयरमैन तपेन्द्र सैनी, ज्ञान चौधरी, मनीष तोमर सहित संयुक्त निदेशक शिक्षा जगदीश नेगी, प्रधानाचार्य प्रेमपाल ठाकुर, तिलक सिंह(नोडल अधिकारी स्पोर्ट्स), संतोष चौहान महासचिव(एचएसएसए), देवेन्द्र चौहान कोच तथा अन्य ऑफिशल व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।