शिमला में चीन के खिलाफ तिब्बती समुदाय के लोगों का प्रदर्शन, पंचेंन लामा की रिहाई की मांग

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 17-05-2025
शिमला में निर्वासित तिब्बती समुदाय ने 11वें पंचेन लामा, गेधुन चोएक्यी न्यिमा की रिहाई की मांग को लेकर शनिवार को प्रदर्शन किया और शेर ए पंजाब से सीटीओ चौक तक मार्च निकालकर उनकी रिहाई की मांग की।
इस दौरान भारत तिब्बत मैत्री संघ सदस्य तेनजिन छीमे ने बताया कि 11वें पंचेन लामा को 1995 में आज के ही दिन मात्र छह वर्ष की आयु में चीनी अधिकारियों द्वारा उनके परिवार सहित अगवा कर लिया गया था, और तब से उनका आज तक पता नहीं चल पाया है।
तिब्बती समुदाय और मानवाधिकार संगठनों का मानना है कि वे दुनिया के सबसे लंबे समय से लापता राजनीतिक बंदियों में से एक हैं। उन्होंने चीन सरकार से पंचेन लामा की वर्तमान स्थिति और ठिकाने की जानकारी सार्वजनिक करने तथा उनकी रिहाई की मांग की।
उन्होंने यह भी आग्रह किया कि तिब्बत में मानवाधिकारों की रक्षा की जाए और सांस्कृतिक व धार्मिक स्वतंत्रता को सुनिश्चित किया जाए। तिब्बती समुदाय ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय, विशेषकर भारत सरकार से अपील की है कि वे चीन पर दबाव डालें ताकि पंचेन लामा की रिहाई सुनिश्चित की जा सके।
What's Your Reaction?






