अवैध खनन पर सख्ती से हो कार्यवाही,सभी विभागीय अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर करें कार्य : डीसी

जिला स्तरीय नार्को समन्वय केंद्र (एनकॉर्ड) की बैठक का आयोजन आज उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन सभागार में किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने की।उपायुक्त ने कहा कि जिला में बढ़ते नशे के चलन पर रोक लगाने के उद्देश्य

May 17, 2025 - 20:31
 0  6
अवैध खनन पर सख्ती से हो कार्यवाही,सभी विभागीय अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर करें कार्य : डीसी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    17-05-2025

जिला स्तरीय नार्को समन्वय केंद्र (एनकॉर्ड) की बैठक का आयोजन आज उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन सभागार में किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने की।उपायुक्त ने कहा कि जिला में बढ़ते नशे के चलन पर रोक लगाने के उद्देश्य से सभी विभागीय अधिकारी एवं हितधारक आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करें। 

बैठक में ड्रग-तस्करी से संबंधित मुद्दों और उनके समाधान पर विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें सभी अधिकारियों ने नशे के खिलाफ अपने विस्तृत सुझाव भी दिए।उन्होंने कहा कि जिला में नशे की रोकथाम के लिए सभी को एकजुटता के साथ एवं संवाद स्थापित कार्य करने की आवश्यकता है। लोगों के बीच इस सन्दर्भ में जागरूकता लाना भी अत्यंत आवश्यक है ताकि बढ़ते नशे के चलन पर काबू पाया जा सके। 

उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को अपने क्षेत्र में 15 दिनों में एक स्कूल में जाकर बच्चों के साथ नशे के खिलाफ संवाद स्थापित करने को कहा। अनुपम कश्यप ने कहा कि जिला में 14 क्रियाशील नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र है जिसका हर 6 महीने में निरीक्षण किया किया जाता है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने नशे के खिलाफ चिकित्सा प्रणाली से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी भी साझा की।

जिला उपायुक्त ने सभी उपमण्डल दण्डाधिकारियों को उपमंडल स्तर पर नशे के खिलाफ मुहिम चलाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला में नशे के खिलाफ मुहिम चलाने पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव कुमार गांधी ने जिला शिमला में पुलिस विभाग द्वारा नशे के खिलाफ किए जा रहे कार्यों से अवगत करवाया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow