अचानक अनियंत्रित होकर पलटी सेब से भरी पिकअप,हादसे में कोई जनहानि नहीं

सोलन में राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर गुरुकुल स्कूल के सामने बुधवार देर शाम एक हादसा हो गया। शिमला की ओर से पिंजौर होते हुए मंडी जा रही सेब से भरी पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं

Sep 26, 2025 - 13:50
 0  11
अचानक अनियंत्रित होकर पलटी सेब से भरी पिकअप,हादसे में कोई जनहानि नहीं

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन    26-09-2025

सोलन में राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर गुरुकुल स्कूल के सामने बुधवार देर शाम एक हादसा हो गया। शिमला की ओर से पिंजौर होते हुए मंडी जा रही सेब से भरी पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि सड़क किनारे खड़ी एक कार पिकअप के नीचे दब गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

पिकअप चालक को हल्की चोटें आई हैं। वहीं, सड़क के बीच पिकअप पलटने से चंबाघाट से सोलन की ओर जाने वाली लेन पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही यातायात पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से पिकअप को हटाया गया, जिसके बाद यातायात सुचारू हो सका।

बता दें कि इससे पहले सोलन के बरूरी में भी एक पिकअप और ट्रक की भिड़ंत हुई थी, जिसके कारण वहां भी काफी देर तक जाम लगा रहा। सेब सीजन के दौरान आए दिन ट्रक और पिकअप वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे न सिर्फ यातायात बाधित हो रहा है बल्कि लोगों की जान-माल की सुरक्षा भी खतरे में पड़ रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow