आम जनता को फिर लगा महंगाई का करंट , महंगा हुआ घरेलू गैस सिलेंडर जानिए नई कीमतें

केंद्र सरकार ने आम आदमी को महंगाई का झटका दिया है। सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर और उज्जवला योजना के तहत मिलने वाले गैस सिलेंडर में 50 रुपए प्रति सिलेंडर तक की बढ़ोतरी हुई है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को वितरण कंपनियों की ओर से रसोई गैस या LPG की कीमत में 50 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी किए जाने का ऐलान किया

Apr 7, 2025 - 19:21
 0  27
आम जनता को फिर लगा महंगाई का करंट , महंगा हुआ घरेलू गैस सिलेंडर जानिए नई कीमतें
 
न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली   07-04-2025

केंद्र सरकार ने आम आदमी को महंगाई का झटका दिया है। सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर और उज्जवला योजना के तहत मिलने वाले गैस सिलेंडर में 50 रुपए प्रति सिलेंडर तक की बढ़ोतरी हुई है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को वितरण कंपनियों की ओर से रसोई गैस या LPG की कीमत में 50 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी किए जाने का ऐलान किया। 
मंत्री ने कहा कि उज्ज्वला और सामान्य श्रेणी के ग्राहकों दोनों के लिए गैस की कीमत में इजाफा किया गया है। फैसले के अनुसार सामान्य उपयोगकर्ताओं के लिए 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर का भाव 803 रुपए से बढ़कर 853 रुपए हो जाएगा। वहीं, उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 503 रुपए से बढ़कर 553 रुपए हो जाएगी। 
पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कीमतें बढ़ रही हैं और हमारे यहां कीमतें घट रही हैं। हमने फैसला किया है कि रसोई गैस की कीमत में 50 रुपए की बढ़ोतरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हम इसकी समीक्षा करेंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम रसोई गैस के मामले में काफी आगे बढ़ चुके हैं और अब हमारे पास उज्ज्वला योजना भी है, जिसके 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी हैं।
 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow