एनएच 07 पर पांवटा साहिब में मुआवजे की मांग पर अड़े ग्रामीण , विधायक सुखराम चौधरी ने दिया आश्वासन

देहरादून-पांवटा फोरलेन हाईवे के निर्माण को लेकर भूमि अधिग्रहण से जुड़े विवाद में ग्रामीणों का धरना लगातार जारी है। पांवटा के भूपपूर क्षेत्र में बसे लोगों को अब तक मुआवजा नहीं मिला है, जबकि कंपनियों ने जमीन पर कब्जा कर लिया है। इस स्थिति को लेकर ग्रामीणों का आज सातवां दिन भी धरना जारी रहा। धरने पर बैठी महिलाओं और पुरुषों का आरोप है कि कंपनियां अपनी मनमानी कर रही हैं, जिससे उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिल पा रहा

Mar 31, 2025 - 19:56
 0  16
एनएच 07 पर पांवटा साहिब में मुआवजे की मांग पर अड़े ग्रामीण , विधायक सुखराम चौधरी ने दिया आश्वासन

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  31-03-2025

देहरादून-पांवटा फोरलेन हाईवे के निर्माण को लेकर भूमि अधिग्रहण से जुड़े विवाद में ग्रामीणों का धरना लगातार जारी है। पांवटा के भूपपूर क्षेत्र में बसे लोगों को अब तक मुआवजा नहीं मिला है, जबकि कंपनियों ने जमीन पर कब्जा कर लिया है। इस स्थिति को लेकर ग्रामीणों का आज सातवां दिन भी धरना जारी रहा। धरने पर बैठी महिलाओं और पुरुषों का आरोप है कि कंपनियां अपनी मनमानी कर रही हैं, जिससे उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिल पा रहा। 
उन्होंने यह भी आशंका जताई कि अगर काम दोबारा शुरू हुआ, तो फिर उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। आज मौके पर पांवटा के विधायक सुखराम चौधरी धरना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से मुलाकात की। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी मांगें सरकार तक पहुंचाई जाएंगी और मुआवजा दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। 
उन्होंने प्रदेश सरकार से भी अपील की कि वह इस मामले को गंभीरता से ले, क्योंकि जनता की समस्याओं को अनदेखा करना सरकार के लिए नुकसानदायक हो सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उन्हें मुआवजा नहीं मिलता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow