किसानों के लिए कारगर साबित हो रही एचपी शिवा परियोजना , कृषकों की आमदनी का जरिया बनी मौसम्मी  

हिमाचल प्रदेश बागवानी विकास परियोजना (एचपी शिवा) से जुड़े किसानों को अपनी मेहनत का मीठा फल मिलना शुरू हो गया है। धर्मपुर ब्लॉक के अरली परयाल क्लस्टर के दस किसानों ने अपनी मौसम्मी (स्वीट लाइम) की पहली फसल की बिक्री कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह बिक्री एपीएमसी कांगनी, मंडी के लिए की गई। उपनिदेशक उद्यान डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि एचपी शिवा क्लस्टर से 10 क्विंटल (1000 किलो) मौसम्मी की उपज किसानों द्वारा बेची गई

Oct 9, 2025 - 19:30
 0  6
किसानों के लिए कारगर साबित हो रही एचपी शिवा परियोजना , कृषकों की आमदनी का जरिया बनी मौसम्मी  

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी  09-10-2025
हिमाचल प्रदेश बागवानी विकास परियोजना (एचपी शिवा) से जुड़े किसानों को अपनी मेहनत का मीठा फल मिलना शुरू हो गया है। धर्मपुर ब्लॉक के अरली परयाल क्लस्टर के दस किसानों ने अपनी मौसम्मी (स्वीट लाइम) की पहली फसल की बिक्री कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह बिक्री एपीएमसी कांगनी, मंडी के लिए की गई। उपनिदेशक उद्यान डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि एचपी शिवा क्लस्टर से 10 क्विंटल (1000 किलो) मौसम्मी की उपज किसानों द्वारा बेची गई। 
एपीएमसी द्वारा घर के समीप से ही उनकी यह फसल खरीद की गई, जिससे बागवानों को ढुलाई के व्यय से भी राहत मिली है। इससे न केवल उनकी निश्चित आय का मार्ग प्रशस्त हुआ है बल्कि परियोजना की सार्थकता भी सिद्ध हो रही है। उन्होंने बताया कि उद्यान विभाग एपीएमसी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए परियोजना के तहत फल उत्पादकों को उनकी उपज के विपणन के लिए मंच उपलब्ध करवा रहा है। 
इसके लिए हाल ही में आढ़तियों के साथ भी समन्वय बैठक आयोजित की गई हैं। किसानों ने इस तरह के विपणन अवसर प्रदान करने के लिए बागवानी विभाग के प्रयासों की सराहना की है। किसानों का कहना है कि विभाग के सहयोग से उन्हें अपनी उपज का उचित मूल्य प्राप्त करने और बाजार तक पहुँचने में मदद मिली है। यह सफलता एचपी शिवा परियोजना के तहत बागवानी को बढ़ावा देने और किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow