गौतम कालेज में एच.पी.यू. इंटर कॉलेज बैडमिंटन चैम्पियनशिप का सफल आगाज़

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एच.पी.यू.) शिमला की इंटर कॉलेज बैडमिंटन चैम्पियनशिप 10 और 11 नवम्बर को गौतम कॉलेज, हमीरपुर में आयोजित की जा रही

Nov 10, 2025 - 15:14
 0  6
गौतम कालेज में एच.पी.यू. इंटर कॉलेज बैडमिंटन चैम्पियनशिप का सफल आगाज़

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर   10-11-2025

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एच.पी.यू.) शिमला की इंटर कॉलेज बैडमिंटन चैम्पियनशिप 10 और 11 नवम्बर को गौतम कॉलेज, हमीरपुर में आयोजित की जा रही है। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. चंदन भारद्वाज, राजकीय महाविद्यालय मझीण, नादौन द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के दौरान गौतम कॉलेज के प्रबंध निदेशक श्री जगदीश गौतम ने मुख्य अतिथि, एच.पी.यू. के अधिकारियों, विभिन्न कॉलेजों से आए कंटिंजेंट इंचार्ज और खिलाड़ियों का हार्दिक स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. भारद्वाज ने अपने संबोधन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक फिटनेस को बढ़ाते हैं बल्कि अनुशासन, एकाग्रता और टीम भावना भी सिखाते हैं। 

उन्होंने कहा कि बैडमिंटन एक तेज सोच और कौशल पर आधारित खेल है, जो जीवन में त्वरित निर्णय लेने की क्षमता को विकसित करता है। उन्होंने यह भी बताया कि “जैसे बैडमिंटन में हर शॉट का सही समय और संतुलन जरूरी है, वैसे ही जीवन में भी सही समय पर सही निर्णय लेना सफलता की कुंजी है।”

मुख्य अतिथि ने कहा कि बैडमिंटन जीवन के बहुत करीब है, यह हमें सिखाता है कि हर परिस्थिति में स्वयं को कैसे अनुकूलित किया जाए। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की और प्रतियोगिता के औपचारिक शुभारंभ की अनुमति दी।

पहला मुकाबला राजकीय महाविद्यालय पालमपुर और पी.जी. सेंटर शिमला के बीच खेला गया, जिसमें पालमपुर कॉलेज ने विजय हासिल की। दूसरा मैच गवर्नमेंट झंडूता और गौतम कॉलेज हमीरपुर के बीच हुआ, जिसमे गवर्नमेंट कालेज झंडुत्ता विजेता रहा।

इस अवसर पर गौतम कॉलेज के सचिव डॉ. रजनीश गौतम, श्री अरूनीश गौतम, आयोजन सचिव डॉ. विनय शर्मा तथा सह-संयोजक डॉ. सुधीर सरालच सहित कॉलेज परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में विभिन्न कॉलेजों की टीमें उत्साहपूर्वक भाग ले रही हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow