चिट्टे के नशे ने कई परिवारों को बर्बादी के कगार पर किया खड़ा,कई युवाओं की चिट्टे की ओवरडोज से मौत

चिट्टे के नशे ने कई परिवारों को बर्बादी के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। प्रदेश के कई युवाओं की चिट्टे की ओवरडोज से मौत हो चुकी है। सबसे चौंकाने वाला मामला इसी माह शिमला में सामने आया

Nov 24, 2025 - 12:04
 0  36
चिट्टे के नशे ने कई परिवारों को बर्बादी के कगार पर किया खड़ा,कई युवाओं की चिट्टे की ओवरडोज से मौत

यंगवार्ता न्यूज़ -  शिमला    24-11-2025

चिट्टे के नशे ने कई परिवारों को बर्बादी के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। प्रदेश के कई युवाओं की चिट्टे की ओवरडोज से मौत हो चुकी है। सबसे चौंकाने वाला मामला इसी माह शिमला में सामने आया। यहां पुलिस ने दो लोगों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था। एक आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया है कि उसके परिवार की तीन पीढ़ियां चिट्टे की आदी हो चुकी हैं। 

परिवार में दादा, बेटा और पोती चिट्टे की लत से पीड़ित हैं। यह सुनकर पुलिस टीम के भी रौंगटे खड़े हो गए। इसी तरह से प्रदेश में कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें परिवार के कई सदस्य सफेद नशे के आदी पाए जा चुके हैं।

शिमला के संजौली में पिछले दिनों चिट्टे के साथ गिरफ्तार युवकों से पूछताछ में पता चला है कि इसमें से एक युवक का भाई पहले ही चिट्टे की ओवरडोज के कारण काल का ग्रास बन चुका है और वह खुद भी लंबे समय से चिट्टे का आदी है। सफेद रंग के दिखने वाला यह जहर युवाओं की अकस्मात मौत का कारण बन रहा है तो वहीं नशे की पूर्ति के लिए कई युवा अपराधी बनते जा रहे हैं। 

कई युवा अपने घर में चोरी करने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। कई मामलों में युवा अपनी मां के गहनों तक को बेचकर नशा खरीदते हुए पकड़े गए। शिमला पुलिस दिल्ली, हरियाणा और पंजाब समेत दूसरे राज्यों से हो रही चिट्टे की अवैध तस्करी को रोकने के लिए दिनरात कर रही है। इसके बावजूद नशा रुकने का नाम नहीं ले रहा।

चिट्टा तस्करी के इस मामले ने पुलिस की चिंता इसलिए भी बढ़ा दी है, क्योंकि अब युवाओं के साथ ही बुजुर्ग और हर आयु वर्ग के लोग भी नशे की लत के शिकार हो रहे हैं। हाल ही में पुलिस ने एक 75 साल के बुजुर्ग को चिट्टा तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है।

 कुछ समय पहले कोटखाई थाना क्षेत्र में 56 साल के व्यक्ति को भी चिट्टा तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। जिला शिमला में इस साल अभी तक 250 एनडीपीएस के केस दर्ज हो चुके हैं। इसमें 550 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसमें 20 महिलाओं को पकड़ा गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow