चूड़धार में बर्फबारी, सीजन के पांचवें हिमपात से चोटियों पर जमी पांच फुट बर्फ

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में इस बार का पांचवा  हिमपात दर्ज किया गया है। जबकि नौहराधार हरिपुरधार मे चार बार बर्फबारी हो चुकी है। गुरुवार को सुबह करीब 5 बजे के बाद नौहराधार आदि स्थानों में हालांकि नौहराधार हरिपुधार मे हल्की हल्की बर्फ़बारी हुई है

Jan 16, 2025 - 17:08
 0  34
चूड़धार में बर्फबारी, सीजन के पांचवें हिमपात से चोटियों पर जमी पांच फुट बर्फ
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  16-01-2025
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में इस बार का पांचवा  हिमपात दर्ज किया गया है। जबकि नौहराधार हरिपुरधार मे चार बार बर्फबारी हो चुकी है। गुरुवार को सुबह करीब 5 बजे के बाद नौहराधार आदि स्थानों में हालांकि नौहराधार हरिपुधार मे हल्की हल्की बर्फ़बारी हुई है। 
मगर साथ लगती चोटियों में बर्फ गिरने का सिलसिला खबर लिखे जाने तक जारी रहा। हिमपात से क्षेत्र के तापमान में भारी गिरावट हुई है, जिससे पूरे क्षेत्र में शीतलहर का प्रभाव बढ़ गया है। गुरुवार को स्थानीय बाजारों से रौनक गायब रही लोग अपने अपने घरों में दुबके रहे। 
गत बुधवार रातभर क्षेत्र मे तेज हवाओं से ठंड अत्यधिक बढ़ गई है बता दें कि बुधवार  शाम करीब 8 बजे के बाद से ही आसमान में घने बादल छाए हुए थे और लगभग 10 बजे के बाद चूड़धार की चोटी पर बर्फबारी शुरू हो गई। इसके साथ ही  रात को नौहराधार,हरिपुरधार की पहाडिय़ों पर भी हल्की बर्फबारी हुई है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow