यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 24-09-2025
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने आरोप लगाया है कि जन समस्याओं को लेकर ना तो प्रशासन और ना ही प्रदेश सरकार गंभीर है डॉ राजीव बिंदल आज नाहन विधानसभा क्षेत्र के मोगीनंद और हरिपुर खोल क्षेत्र के लोगों के साथ विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला डीसी कार्यालय पहुंचे। डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र के मोगीनन्द में पिछले कई सालों से शमशान घाट की समस्या चली आ रही है। शमशान घाट के लिए गांव के लोगों ने राजस्व विभाग की एक भूमिका चयन किया है मगर प्रशासन द्वारा इसकी अनुमति नहीं दी जा रही है जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि शमशान घाट के अभाव में मारकंडा नदी के तट पर अंतिम संस्कार करना पड़ता है मगर अक्सर यहां मारकंडा नदी में अधिक पानी होने के कारण दाह संस्कार नहीं हो पाते है। साथ ही यहां रास्ते की भी बड़ी समस्या है। उन्होंने हैरानी जताई कि जिस भूमि का चयन श्मशान घाट के लिए किया गया है वहा अवैध कब्जे भी किया जा रहे हैं। मगर शमशान घाट के लिए अनुमति नहीं दी जा रही है। पंचायत के पूर्व प्रधान राजेश सैनी ने बताया कि कई बार इस बारे में प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत हो चुकी है और शमशान घाट ना बनने के चलते लोगों को गंभीर समस्या पैदा हो रही है। ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि जल्दी समस्या का समाधान हो उन्होंने कहा कि मारकंडा नदी पर बने शमशान घाट के आसपास की जमीन बिक चुकी है ऐसे में अब वहां पहुंचना भी मुश्किल हो चुका है।
राजीव बिंदल यह भी कहा स्मार्ट मीटर लगाने का मामला भी डीसी के सामने उठाया गया है और जब से स्मार्ट मीटर लगना शुरू हुए हैं लोगों को हजारों रुपए के बिल थमाए जा रहे हैं जो बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद सामने आई बिजली बिल की समस्या को पहले भी प्रशासन के सामने उठाया गया है। मगर समस्या का कोई भी समाधान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर के नाम पर कोदेवला गांव में ग्रामीणों के ऊपर बड़ी कार्रवाई बिजली बोर्ड द्वारा की गई है और दो लोगों के बिजली कनेक्शन काट दिए गए हैं और यहां लोग अंधेरे में रहने को मजबूर है जो सीधे तौर पर अमानवीय कृत्य है। उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड द्वारा बिना किसी नोटिस की यह कनेक्शन काटे गए है। उन्होंने कहा कि डीसी से मांग की गई है कि तुरंत बिजली बोर्ड द्वारा काटे गए बिजली कनेक्शन को वापस लगाया जाए।