यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 10-08-2025
आजादी के 78 साल बीत जाने के बाद भी नाहन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सलानी कटोला के कुछ गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। जहां की एक महिला को डिलीवरी के बाद नवजात शिशु के साथ चारपाई पर घर पहुंचाया गया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो ने व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।
दरअसल जिला मुख्यालय नाहन से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सलानी कटोला पंचायत के गांव मोहलिया जामुन वाला झमेरिया की महिला गायत्री पत्नी पुनीत कुमार को डिलीवरी के बाद नवजात शिशु सहित चारपाई पर डालकर घर तक ले जाया गया। यह न केवल दु:खद है बल्कि व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करता है। जानकारी के अनुसार 3 किलोमीटर चलने के बाद सड़क तक पहुंचा जाता है।
पुल न होने और सड़क मार्ग की कमी के कारण मरीजों को सड़क तक लाने के लिए कच्चे रास्ते से गुजरना पड़ता है, जो बरसात के दिनों में और भी मुश्किल हो जाता है। हाल ही एक महिला को डिलीवरी के बाद चारपाई पर उठाकर इस रास्ते से लाया गया, जो बेहद खतरनाक था। ऐसे में महिला को पीड़ा का सामना भी करना पड़ा। ग्रामीणों ने कई बार पुल और पक्की सड़क बनाने की मांग की, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।