देश-विदेश से शिमला और किन्नौर आने वाले सैलानियों को दिसंबर में मिलेंगी हेली टैक्सी की सुविधा  

देश-विदेश से शिमला और किन्नौर आने वाले सैलानियों को दिसंबर में हेली टैक्सी की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की मंजूरी के बाद संजौली हेलीपोर्ट से उड़ानें शुरू करने की तैयारी है

Nov 17, 2025 - 11:39
 0  13
देश-विदेश से शिमला और किन्नौर आने वाले सैलानियों को दिसंबर में मिलेंगी हेली टैक्सी की सुविधा  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    17-11-2025

देश-विदेश से शिमला और किन्नौर आने वाले सैलानियों को दिसंबर में हेली टैक्सी की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की मंजूरी के बाद संजौली हेलीपोर्ट से उड़ानें शुरू करने की तैयारी है। 

मोहाली-शिमला-रामपुर-कल्पा रूट पर हवाई उड़ानें शुरू होने के बाद चंडीगढ़, मोहाली से आने वाले सैलानी कम समय में सुविधाजनक तरीके से शिमला और किन्नौर के पर्यटन स्थलों तक पहुंच सकेंगे। पवन हंस एविएशन कंपनी ने सेवाएं शुरू करने पर हामी भर दी है।

खास बात यह है कि शिमला आने वाले सैलानियों को अब जुब्बड़हट्टी नहीं, बल्कि शहर के बीचोबीच संजौली हेलीपोर्ट पर लैंडिंग की सुविधा मिलेगी। पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग की पवन हंस के साथ हेली टैक्सी सेवा के रूट, उड़ान का शेड्यूल (हफ्ते के किस दिन सेवा) और किराया निर्धारित करने की प्रक्रिया अंतिम दौर में है। 

दिसंबर में विंटर टूरिस्ट सीजन के दौरान हेली टैक्सी सेवा शुरू होने से पर्यटन कारोबार को रफ्तार मिलेगी। संजौली में चलौंठी के समीप 18 करोड़ की लागत से हेलीपोर्ट तैयार हुआ है। इसका उद्घाटन जनवरी 2022 में किया जा चुका है। यहां 50 वाहनों के लिए पार्किंग सुविधा है।

दिसंबर से संजौली हेलीपोर्ट से हेली टैक्सी सेवा शुरू करने की तैयारी है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर हेली टैक्सी के रूट, फ्लाइट शेड्यूल और किराया निर्धारित किया जा रहा है। पवन हंस एविएशन ने सेवाएं देने के लिए हामी भर दी है। - विवेक भाटिया, निदेशक, पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow