नगर पंचायत संगड़ाह के गठन का मामला..साथ लगती रेडली पंचायत के ग्रामीणों ने दर्ज करवाई आपत्ति

नगर पंचायत संगड़ाह के गठन को लेकर 21 अगस्त तक क्षेत्र के लोगों की आपत्तियां आमंत्रित की गई है। इसी कड़ी में संगड़ाह के साथ लगती रेडली पंचायत के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल में डीसी सिरमौर से मिला और अपनी आपत्ति दर्ज करवाई

Aug 20, 2025 - 20:01
 0  10

रेडली पंचायत को यथा स्थिति में रखने की ग्रामीण कर रहे गुजारिश

डीसी के आदेशों पर 21 अगस्त तक आमंत्रित की जा रही आपत्तियां

यंगवार्ता न्यूज़ - सिरमौर     20-08-2025

नगर पंचायत संगड़ाह के गठन को लेकर 21 अगस्त तक क्षेत्र के लोगों की आपत्तियां आमंत्रित की गई है। इसी कड़ी में संगड़ाह के साथ लगती रेडली पंचायत के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल में डीसी सिरमौर से मिला और अपनी आपत्ति दर्ज करवाई। 

मीडिया से बात करते जगदीश चौहान भूतपूर्व बीडीसी अध्यक्ष ब्लॉक संगडा़ह के भूतपूर्व बीडीसी अध्यक्ष जगदीश चौहान ने बताया कि नगर पंचायत संगड़ाह के गठन से संबंधित आपत्ति दर्ज करवाने को लेकर उनकी पंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा से मिला जिसमें उनकी पंचायत को यथावत रखने की गुजारिश की गई है।  

उनका कहना है कि लगनू और सिऊँ गांव को रेडली पंचायत से जोड़ा जा रहा है जिससे इस पंचायत की विकासात्मक दृष्टि से स्थिति दयनीय हो जाएगी । रोजगार के अवसर कम हो जाएंगे और यह भौगोलिक दृष्टि से भी अनुचित है। उन्होंने कहा कि इस तरह के करीब आधा दर्जन कारण है जिसके चलते यह आपत्ति दर्ज की जा रही है। ताकि इन पर पंचायत के लोगों के अनुरूप निर्णय लिया जा सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow