नादौन के इंडोर स्टेडियम में खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की मिलेंगी सुविधाएं :  बिट्टू

Nov 13, 2024 - 15:47
 0  11
नादौन के इंडोर स्टेडियम में खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की मिलेंगी सुविधाएं :  बिट्टू

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर    13-11-2024

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की तीन दिवसीय 47वीं अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता बुधवार को अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में आरंभ हो गई। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने दीप प्रज्जवलन, ध्वजारोहण तथा एथलीटों के मार्चपास्ट की सलामी लेने के साथ प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 53 कालेजों के लगभग 456 एथलीट भाग ले रहे हैं।

सभी प्रतिभागियों और आयोजन समिति को शुभकामनाएं देते हुए सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, स्पोर्ट्स और अन्य सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू कई बड़ी योजनाएं शुरू कर रहे हैं। इसी के तहत नादौन में लगभग 65 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

उन्होंने कहा कि एथलेटिक्स प्रतियोगिता जैसे आयोजनों में जीत या हार ज्यादा मायने नहीं रखती है, बल्कि इनमें भाग लेना और जीत के लिए लगातार मेहनत एवं संघर्ष करना, अधिक महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि एक एथलीट की भांति अगर हम जीवन में लगातार मेहनत एवं प्रयास करें तो एक न एक दिन सफलता जरूर मिलती है।
  
सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को एक सशक्त, समृद्ध एवं आत्मनिर्भर राज्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री एक बड़े विजन के साथ लगातार मेहनत कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के इस विजन को साकार करने के लिए युवाओं को भी अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हमेशा नये आइडियाज का स्वागत करते हैं और युवा अपने विचारों को उनके साथ साझा कर सकते हैं।
  
इससे पहले, प्रतियोगिता के मेजबान स्थानीय महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ प्रमोद पटियाल ने मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों तथा सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और प्रतियोगिता के लिए किए गए विभिन्न प्रबंधों की जानकारी दी। आयोजन समिति के सचिव डॉ. पवन वर्मा ने भी मुख्य अतिथि का स्वागत किया। जबकि, विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
  
उदघाटन समारोह में एपीएमसी के अध्यक्ष अजय शर्मा, कांग्रेस और एनएसयूआई के पदाधिकारी, नगर परिषद हमीरपुर के पार्षद, कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य एवं अन्य शिक्षाविद, विभिन्न कालेजों की टीमों के प्रभारी और अन्य लोग भी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow