पत्नी की निर्ममता से हत्या कर शव को कमरे में बंद कर तीन साल के बच्चे सहित आरोपी पति फरार

कोटखाई उपमंडल की ग्राम पंचायत पराली के जकराड़ी गांव में एक नेपाली महिला की हत्या का मामला सामने आया है।जानकारी के अनुसार पति ने पत्नी की बड़ी निर्ममता से हत्या कर दी और उसके शव को कमरे में बंद कर तीन साल के बच्चे सहित फरार

Oct 29, 2024 - 13:28
 0  120
पत्नी की निर्ममता से हत्या कर शव को कमरे में बंद कर तीन साल के बच्चे सहित आरोपी पति फरार

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     29-10-2024

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में कोटखाई उपमंडल की ग्राम पंचायत पराली के जकराड़ी गांव में एक नेपाली महिला की हत्या का मामला सामने आया है।जानकारी के अनुसार पति ने पत्नी की बड़ी निर्ममता से हत्या कर दी और उसके शव को कमरे में बंद कर तीन साल के बच्चे सहित फरार हो गया। 

महिला का शव तीन दिन तक घर में पड़ा रहा। बदबू आने पर आसपास रहने वाले लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के चार घंटे के भीतर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। शिमला के ही नारकंडा से आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। 

आरोपी के पास से बच्चे को भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी पति ने लोहे के औजार के प्रहार कर पत्नी को मौत के घाट उतारा है। बताया जा रहा कि नेपाली परिवार यहां एक बागवान के पास काम करता था। बागवान राजिंदर सिंह करार गांव जकराड़ी की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में बागवान ने बताया कि उसके घर से करीब 50 मीटर ऊपर राम महल नामक स्थान पर उसका सेब का बगीचा है और यहां एक शेड भी बना रखा है। इसके बगल में ही भाई का भी सेब का बगीचा है और उसने भी अपना सामान आदि  रखने के लिए एक शेड बनाया है। 

शिकायतकर्ता के अनुसार नेपाली रमेश अपनी पत्नी और बेटे के साथ 23-24 अक्तूबर को काम के लिए उसके पास आया था। इसके बाद नेपाली परिवार को राम महल स्थित कैंप में रखा गया था।  रमेश और उसकी पत्नी ने बागवान के पास करीब 2-3 दिन काम किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow