प्रशासकीय कार्यप्रणाली में कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका : जतिन लाल

हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, ऊना की जिला स्तरीय संयुक्त सलाहकार समिति, ऊना की बैठक बुधवार जिला मुख्यालय पर स्थित बचत भवन में उपायुक्त जतिन लाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई

Nov 19, 2025 - 19:05
 0  5
 प्रशासकीय कार्यप्रणाली में कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका : जतिन लाल

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना    19-11-2025

हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, ऊना की जिला स्तरीय संयुक्त सलाहकार समिति, ऊना की बैठक बुधवार जिला मुख्यालय पर स्थित बचत भवन में उपायुक्त जतिन लाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों और ज़िला के अराजपत्रित कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। 

बैठक में गैर-राजपत्रित कर्मचारियों से सम्बन्धित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें वेतनमान व भत्तों से सम्बिधित विसंगतियां, पदोन्नति, वरिष्ठता सूची, कार्यस्थल पर सुरक्षा व अन्य सुविधाओं के उन्नयन, एनजीओ भवन का निर्माण जैसे मुद्दे प्रमुख रहे।

उपायुक्त ने कहा कि प्रशासकीय कार्यप्रणाली में कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है और सरकार की नीतियों व योजनाओं को धरातल पर सफल बनाने में कर्मचारियों का प्रमुख योगदान है। उन्होंने कर्मचारियों को पूर्ण पारदर्शिता, निष्ठा, तत्परता व ईमानदारी तथा अनुभवों से समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य करने का आह्वान किया। 

उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी आपसी तालमेल से कार्य करें, जिससे विकास को नई दिशा तथा प्रशासनिक कार्य प्रणाली को और गति मिल सके। उपायुक्त ने कर्मचारियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वस्त किया कि जिला स्तरीय सभी मांगों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी और राज्य स्तरीय मांगों को शीघ्र आगे प्रेषित किया जाएगा।  

एनजीओ भवन निर्माण पर उठाए गए मुद्दे पर एक्सियन लोक निर्माण विभाग ने कहा कि आबंटित भूमि लोक निर्माण विभाग के अधीन है और विभाग को आबंटित भूमि पर केवल लोक निर्माण के अधीन योजनाओं का निर्माण करने का प्रावधान है। इस पर उपायुक्त ने कहा कि इस भूमि अधिग्रहण मामले को पुनः प्रेषित किया जाए ताकि इस मामले को शीघ्र हल किया जा सके। 

पशु चिकित्सालय भवन हरोली की खराब हालत पर उपायुक्त ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस भवन को जल्द डिस्मेंटल किया जाए ताकि नये भवन का निर्माण किया जा सके।आईपीएच के तकनीकी कर्मचारियों के तीन टायर वेतनमान के मामले पर उपायुक्त ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस मामले पर सकारात्मकता से विचार करके हल किया जाए। 

जबकि बैठक में बैंकों में वेतन खाते पर कर्मचारी की मृत्यु पर दी जाने वाली सुविधाओं बारे कर्मचारियों को जानकारी दी जाने, पंचायत सचिवों को अवकाश वाले दिन विशेष ग्राम सभाओं के दिन डयूटी देने के बदले अवकाश का प्रावधान करने जैसे मामलों पर उचित कार्रवाई शीघ्र करने का आश्वासन दिया।

आईपीएच परियोजनाओं तक मशीनरी लाने और ले जाने के लिए के रास्तों के निर्माण की मांग पर उपायुक्त ने सम्बन्धित एसडीएम को निर्देश दिये कि जिन परियोजनाओं तक रास्तों के निर्माण में असुविधा हो रही हैं, वहां की वास्तुस्थिति का अवलोकन कर उपयुक्त कार्रवाई की जाए।

ज़िला ऊना में आपत सेवा में कार्यरत अग्निशमन कर्मियों को अस्पतालों मंे कैशलेस  चिकित्सा सुविधा दिये जाने के मामले पर उपायुक्त ने कहा कि अग्निशमन कर्मीयों की जोखिमपूर्ण सेवा है। अतः इस संदर्भ में आवेदन प्रस्तुत करें ताकि राज्य स्तर पर मामला हल करवाया जा सके।
  
इस अवसर पर जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष रजनीश शर्मा ने उपायुक्त जतिल लाल का स्वागत किया और कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं व मांगों के समाधान के लिए तत्परता, व्यक्तिगत रुचि दिखाने व सकारात्मक सहयोग के लिए उनका आभार प्रकट किया।

बैठक में सहायक आयुक्त वरिन्द्र शर्मा, डीएसपी अजय ठाकुर, सीएमओ डा. एसके वर्मा और विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महासचिव राजेश कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारा सिंह, महासचिव राजेश कुमार सहित जिला ऊना सहित सभी विकास खण्डों के कर्मचारी प्रतिनिधि और अन्य कर्मचारी नेता भी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow