राजकीय महाविद्यालय भरली में राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर का रंगारंग आगाज

राजकीय महाविद्यालय भरली, सिरमौर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर का रंगारंग आगाज। स्वयंसेवकों ने समाज सेवा का लिया संकल्प

Dec 16, 2025 - 15:49
 0  4
राजकीय महाविद्यालय भरली में राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर का रंगारंग आगाज

यंगवार्ता न्यूज़ - भरली    16-12-2025

राजकीय महाविद्यालय भरली, सिरमौर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर का रंगारंग आगाज। स्वयंसेवकों ने समाज सेवा का लिया संकल्प।

राजकीय महाविद्यालय भरली में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का हर्षोल्लास और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विधिवत शुभारंभ हो गया। 

"नॉट मी बट यू" के संदेश के साथ आयोजित इस शिविर में स्वयंसेवकों ने सामुदायिक विकास और सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया। 
 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी नरेंद्र परमार रहे। मुख्य अतिथि ने अपने अनुभवों के माध्यम से स्वयंसेवियों को समाज और प्रकृति से जुड़ने को प्रोत्साहित किया तथा नशे जैसी बुराइयों से भी सचेत किया। 

कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने एकल नृत्य, एकल सॉन्ग तथा पहाड़ी लोक नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर  मुख्य अतिथि के साथ चतर सिंह परमार, अतर सिंह परमार, आत्मा राम परमार, नरेश परमार व एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर सुनील शर्मा, प्रोफेसर रेखा शर्मा, पीटीए अध्यक्ष रूप सिंह , कुमारी अंजना, नामित कपूर स्टाफ के सभी सदस्य और स्वयंसेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow