रावी नदी में मिंजर विसर्जन के साथ अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला हर्षोल्लास से संपन्न

ज़िला चंबा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक ऐतिहासिक एवं अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला-2025 आज रावी नदी में मिंजर (Silk Tassel) के पारंपरिक विसर्जन के साथ हर्षोल्लास से सम्पन्न हो गया। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की अगुवाई में अखंड चंडी महल परिसर से एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई इसमें विधायक नीरज नैय्यर, डॉ. हंसराज, डीएस ठाकुर पूर्व विधायक पवन नैय्यर ने भी भाग लिया। शोभायात्रा में स्थानीय देवी-देवताओं की पालकियां, सांस्कृतिक दल, पुलिस एवं होमगार्ड की प्लाटून, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंबा के एनसीसी कैडेट सहित विभिन्न वर्गों के लोग शामिल हुए

Aug 3, 2025 - 20:02
 0  6
रावी नदी में मिंजर विसर्जन के साथ अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला हर्षोल्लास से संपन्न
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा  03-08-2025
ज़िला चंबा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक ऐतिहासिक एवं अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला-2025 आज रावी नदी में मिंजर (Silk Tassel) के पारंपरिक विसर्जन के साथ हर्षोल्लास से सम्पन्न हो गया। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की अगुवाई में अखंड चंडी महल परिसर से एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई इसमें विधायक नीरज नैय्यर, डॉ. हंसराज, डीएस ठाकुर पूर्व विधायक पवन नैय्यर ने भी भाग लिया। शोभायात्रा में स्थानीय देवी-देवताओं की पालकियां, सांस्कृतिक दल, पुलिस एवं होमगार्ड की प्लाटून, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंबा के एनसीसी कैडेट सहित विभिन्न वर्गों के लोग शामिल हुए। 
शोभायात्रा चंबा के मुख्य बाजार से होते हुए रावी नदी तट स्थित मंजरी गार्डन पहुंची। विधानसभा अध्यक्ष ने यहां पारंपरिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर मिंजर को नारियल से बांधकर रावी नदी में विसर्जित किया। इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों ने पारंपरिक कुंजड़ी-मल्हार गायन भी प्रस्तुत किया। कुलदीप सिंह पठानिया ने इससे पहले चंबा के ऐतिहासिक चौगान में आयोजित मिंजर मेला खेलकूद प्रतियोगिताओं की श्रृंखला में दंगल प्रतियोगिता में रोचक कुश्ती मुकाबलों का आनंद लिया। 
अध्यक्ष जिला कृषि उपज एवं विपणन समिति ललित ठाकुर, अध्यक्ष नगर परिषद नीलम नैय्यर, सदस्य निदेशक मंडल राज्य पथ परिवहन निगम सुरजीत भरमौरी, जनप्रतिनिधियों में कमल ठाकुर, डीएस पठानिया, यशवंत खन्ना, करतार ठाकुर, उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, एसडीएम चंबा प्रियांशु खाती, सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग इस अवसर पर उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow