यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 16-11-2024
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की धौला कुआं शाखा द्वारा धौला कुआं में नाबार्ड के सौजन्य से वित्तीय साक्षरता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बहुउद्देशीय सहकारी सभा कांसर के प्रधान राजेंद्र शर्मा , धौला कुआं बैंक के शाखा प्रबंधक रोशन शर्मा और आयुष रमौल ने ग्रामीणों को बैंकिंग के बारे में जानकारी दी।
शाखा प्रबंधक रोशन शर्मा ने ग्रामीणों को बताया कि आज के डिजिटल जमाने में डिजिटल बैंकिंग का अधिक प्रयोग हो रहा है , लेकिन डिजिटल बैंकिंग के साथ-साथ उपभोक्ताओं को सावधानियां भी बरतनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि कई मर्तबा सोशल मीडिया की मार्फ़त लोग ठगी का शिकार होते हैं। इसके लिए जरूरी है कि जनता जागरूक हो।
उन्होंने कहा कि यदि कभी भी किसी प्रकार की कोई कॉल आती है और आपसे ओटीपी या आधार नंबर मांगा जाता है तो किसी भी व्यक्ति को ना तो आधार नंबर बताएं और ना ही ओटीपी शेयर करें। उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा कभी भी टेलीफोन की मार्फत उपभोक्ताओं से आधार कार्ड , पैन कार्ड या फिर ओटीपी नहीं मांगा जाता है। अक्सर साइबर ठगों द्वारा इस प्रकार की ठगी उपभोक्ताओं के साथ की जाती है जिसके चलते उनके खून पसीने की गाढ़ी कमाई चंद मिनट में ही साफ हो जाती है।