विद्यापीठ ने हिमाचल के जिलों में आयोजित किया कलाम ऑफ हिमाचल स्कॉलरशिप टेस्ट का तीसरा फेज़

 प्रदेश के विभिन्न जिलों में विद्यापीठ द्वारा ‘कलाम ऑफ हिमाचल स्कॉलरशिप टेस्ट’ के तीसरे फेज़ का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर हिमाचल भर के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस टेस्ट को लेकर विद्यार्थियों में गज़ब का उत्साह देखने को मिला

Oct 12, 2025 - 16:20
Oct 12, 2025 - 16:49
 0  5
विद्यापीठ ने हिमाचल के जिलों में आयोजित किया कलाम ऑफ हिमाचल स्कॉलरशिप टेस्ट का तीसरा फेज़

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी
  12-10-2025

प्रदेश के विभिन्न जिलों में विद्यापीठ द्वारा ‘कलाम ऑफ हिमाचल स्कॉलरशिप टेस्ट’ के तीसरे फेज़ का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर हिमाचल भर के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस टेस्ट को लेकर विद्यार्थियों में गज़ब का उत्साह देखने को मिला। कई परीक्षा केंद्रों पर बच्चे समय से पहले पहुँचकर अपनी तैयारी करते हुए नजर आए। अभिभावकों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल प्रतियोगी भावना को बढ़ावा देते हैं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली छात्रों को भी आगे आने का अवसर प्रदान करते हैं। 
छात्रों और अभिभावकों के जबरदस्त उत्साह को देखते हुए विद्यापीठ प्रबंधन ने घोषणा की है कि आने वाले समय में जिलावार दो और फेज़ के स्कॉलरशिप टेस्ट आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक छात्रों को इस प्रतियोगिता का लाभ मिल सके। विद्यापीठ के निदेशकों इंजीनियर रवींद्र अवस्थी और डॉक्टर रमेश शर्मा ने जानकारी दी कि इस स्कॉलरशिप टेस्ट का परिणाम नवंबर माह में घोषित किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि आगामी चरणों में इस टेस्ट का आयोजन एक बार पुनः स्कूल-स्तर पर किया जाएगा, ताकि जो छात्र दूरदराज या ग्रामीण इलाकों में रहते हैं या किसी वजह से वो अभी तक इस टेस्ट में भाग नहीं ले पाए उन्हें भी परीक्षा देने का समान अवसर प्राप्त हो सके। 
इस उद्देश्य के लिए विद्यापीठ आपके घर द्वार मुहिम के तहत टीम दूरदराज के स्कूलों में जाकर टेस्ट आयोजित करेगी। दोनों निदेशकों ने आगे बताया कि इस बार के ‘कलाम ऑफ हिमाचल स्कॉलरशिप टेस्ट’ में विजेताओं को ₹50 लाख तक की स्कॉलरशिप और ₹20 लाख तक के नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। यह प्रदेश के छात्रों के लिए अब तक का सबसे बड़ा अवसर होगा। अंत में निदेशकों ने प्रदेश के विद्यार्थियों से अपील की कि वे इस स्कॉलरशिप टेस्ट के आगामी फेज़ में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और अपने सपनों को साकार करने की दिशा में एक मजबूत कदम बढ़ाएँ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow