विमल नेगी मौत मामले में गिरफ्तार निलंबित एएसआई पंकज शर्मा की जमानत याचिका ख़ारिज 

हिमाचल प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीपीसीएल) के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की रहस्यमयी मौत मामले में गिरफ्तार निलंबित एएसआई पंकज शर्मा की जमानत याचिका विशेष सीबीआई अदालत ने मंगलवार को खारिज

Sep 16, 2025 - 20:43
 0  40
विमल नेगी मौत मामले में गिरफ्तार निलंबित एएसआई पंकज शर्मा की जमानत याचिका ख़ारिज 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   16-09-2025

हिमाचल प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीपीसीएल) के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की रहस्यमयी मौत मामले में गिरफ्तार निलंबित एएसआई पंकज शर्मा की जमानत याचिका विशेष सीबीआई अदालत ने मंगलवार को खारिज कर दी। 

अदालत ने पंकज शर्मा को 26 सितम्बर तक न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए हैं। अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि अब मामले की अगली सुनवाई 26 सितम्बर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी। सीबीआई ने 14 सितम्बर को पंकज शर्मा को बिलासपुर जिला के घुमारवीं से गिरफ्तार किया था। 

उन पर आरोप है कि उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक विमल नेगी की जेब से पेन ड्राइव निकाल ली और बाद में उनका लैपटॉप कब्जे में लेकर उसमें से अहम डेटा डिलीट किया। सीबीआई ने उनकी गिरफ्तारी से पहले उनके घर से कुछ दस्तावेज भी बरामद किए थे, जिन्हें महत्वपूर्ण सबूत माना जा रहा है।

विमल नेगी की रहस्यमयी मौत का मामला 10 मार्च से शुरू हुआ था, जब वे शिमला से अचानक लापता हो गए थे। आठ दिन बाद 18 मार्च को उनका शव बिलासपुर जिले में गोविंद सागर झील के किनारे मिला। इस घटना के बाद परिजनों ने वरिष्ठ अधिकारियों पर मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए और पत्नी किरण नेगी ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की। 

हाईकोर्ट के आदेश पर यह केस सीबीआई को सौंपा गया। विमल नेगी की मौत ने न केवल पावर कॉर्पोरेशन बल्कि पूरे प्रशासनिक और पुलिस तंत्र को झकझोर दिया था। सरकार ने अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा, तत्कालीन पुलिस महानिदेशक डॉ. अतुल वर्मा और शिमला एसएसपी संजीव गांधी को अवकाश पर भेज दिया था। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow