शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में हिंसा ले छात्र , राज्य स्तरीय कला एवं रंगोत्सव में बोले , डीसी
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने आज चंबा के ऐतिहासिक चौगान में समग्र शिक्षा के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय कला एवं रंगोत्सव का शुभारंभ किया। हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों से लगभग 400 प्रतिभागी इस उत्सव में भाग ले रहे हैं। कला उत्सव के अंतर्गत कक्षा नववीं से बारहवीं तक के विद्यार्थी 12 विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे, जबकि रंगोत्सव में कक्षा तीसरी से आठवीं तक के विद्यार्थी छह प्रतिस्पर्धाओं में भाग ले रहे हैं
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 06-11-2025
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने आज चंबा के ऐतिहासिक चौगान में समग्र शिक्षा के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय कला एवं रंगोत्सव का शुभारंभ किया। हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों से लगभग 400 प्रतिभागी इस उत्सव में भाग ले रहे हैं। कला उत्सव के अंतर्गत कक्षा नववीं से बारहवीं तक के विद्यार्थी 12 विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे, जबकि रंगोत्सव में कक्षा तीसरी से आठवीं तक के विद्यार्थी छह प्रतिस्पर्धाओं में भाग ले रहे हैं। उपायुक्त ने अपने संबोधन में प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों का बहुआयामी गतिविधियों में हिस्सा लेना उनके भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण है। उन्होंने प्रतिभागियों को उत्सव के दौरान अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को भी प्रोत्साहित किया।
What's Your Reaction?

