यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 14-08-2025
जिला भाजपा मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग ने यहाँ जारी एक बयान में कहा कि सिरमौर जिला में तमाम सड़के खस्ताहाल से गुजर रही है जिसकी चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब की सड़कें लोगों के लिए परेशानी बनी हुई है। उन्होंने कहा कि यहां से प्रदेश सरकार को करोड़ों रुपए का राजस्व जाता है। बावजूद इसके सड़कों के रखरखाव की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बरसात के दौरान इन दिनों अक्सर कालाअंब में जलभराव की समस्या पैदा हो जाती है , जिससे लोगों को बड़ी परेशानियां हो रही है। उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से मोगी नंद से लेकर कालाअंब और शक्तिपीठ त्रिलोकपुर तक सड़क बदहाल है जिसके चलते हैं शक्तिपीठ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को भी परेशानियां झेलनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के समय में जिन सड़कों पर मरम्मत के कार्य शुरू हुए थे वह सरकार ने सत्ता में आते ही बंद कर दिए और मौजूदा में हालात यह है कि अब सड़कों पर सफर करना जोखिम भरा हो गया है।
राकेश गर्ग ने कहा कि सिरमौर जिला की किसी भी क्षेत्र में सड़कों की हालत देखे तो मौजूदा समय में सड़क सुधार स्थिति से गुजर रही है , जिसके चलते इन दोनों खास कर किसने बागवानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और वह अपनी फसलों और फलों को सब्जी मंडियों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। राकेश गर्ग ने कहा कि लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह सिरमौर जिला के दौरे पर पहुंच रहे तो उनको चाहिए कि जिला के सभी विधानसभा क्षेत्र में वह सड़कों की स्थिति का जायजा ले और उनके सुधारीकरण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी करें।