स्थानीय निधि लेखा समिति ने कुफरी व ठियोग के विभिन्न विकास कार्यों का किया निरीक्षण

हिमाचल प्रदेश विधानसभा की स्थानीय निधि लेखा समिति ने शिमला जिला के दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम के प्रथम दिवस आज कुफरी एवं ठियोग क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों का निरक्षण किया। स्थानीय निधि लेखा समिति के सभापति संजय रत्न के नेतृत्व में समिति ने विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण कुफरी के विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया

Oct 25, 2024 - 01:10
 0  14
स्थानीय निधि लेखा समिति ने कुफरी व ठियोग के विभिन्न विकास कार्यों का किया निरीक्षण

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     24-10-2024

हिमाचल प्रदेश विधानसभा की स्थानीय निधि लेखा समिति ने शिमला जिला के दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम के प्रथम दिवस आज कुफरी एवं ठियोग क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों का निरक्षण किया। स्थानीय निधि लेखा समिति के सभापति संजय रत्न के नेतृत्व में समिति ने विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण कुफरी के विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 
 

समिति ने विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण कुफरी के अधिकारियों से वर्षवार विकास कार्यों की जानकारी हासिल की। उन्होंने प्राधिकरण को निधि सृजन पर बल देने को कहा ताकि क्षेत्र के लोगों को उचित सुविधाएं उपलब्ध हो सके।

इसके उपरांत समिति ने राजकीय महाविद्यालय ठियोग के असुरक्षित हॉस्टल भवन का निरक्षण किया। समिति ने महाविद्यालय एवं हिमुडा के अधिकारियों से असुरक्षित भवन की पूरी जानकारी हासिल की। सभापति ने कहा कि भवन का निर्माण कार्य हिमुडा द्वारा किया गया है जिस पर लगभग ढाई करोड़ रुपए की राशि व्यय की गई है। 

सभापति एवं समिति के अन्य सदस्यों ने कहा कि यह बच्चों के सुरक्षा से संबंधित मामला है इसलिए इस भवन को बच्चों के प्रयोग में नहीं लाया जाएगा। उन्होंने भवन की क्षतिपूर्ति एवं अपना पक्ष रखने के लिए हिमुडा 15 दिन का समय दिया। सभापति ने जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग को भी अपनी रिपोर्ट 15 दिनों के भीतर जमा करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि विभाग को इस संबंध में जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जानी चाहिए ताकि भविष्य में इसी घटना न हो। इसके साथ-साथ समिति ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों से भी अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने कहा कि सारी रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत समिति इसमें अपना फैसला लेंगी। 
 
समिति ने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। बैठक में इसके उपरांत नगर परिषद ठियोग से संबंधित विभिन्न विषयों पर भी विस्तृत चर्चा की गई तथा उनके समस्या के समाधान के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित ऑडिट पैरा से संबंधित विस्तृत विचार वर्ष किया गया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow