हिमाचल उत्सव की सातवीं संध्या में नाटी किंग कुलदीप शर्मा की प्रस्तुति ने दर्शकों को खूब नचाया
हिमाचल उत्सव की सातवीं संध्या में नाटी किंग कुलदीप शर्मा की प्रस्तुति का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोला। खचाखच भरे ठोडो मैदान में जब कुलदीप शर्मा ने अपनी लोकप्रिय नाटियों की झड़ी लगाई तो दर्शक नाचने को मजबूर

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 21-09-2025
हिमाचल उत्सव की सातवीं संध्या में नाटी किंग कुलदीप शर्मा की प्रस्तुति का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोला। खचाखच भरे ठोडो मैदान में जब कुलदीप शर्मा ने अपनी लोकप्रिय नाटियों की झड़ी लगाई तो दर्शक नाचने को मजबूर हो गए।
चारों ओर थिरकते कदमों से उड़ती धूल ने उत्सव का रंग और भी गहरा कर दिया। नाटी किंग कुलदीप शर्मा संध्या की शुरुआत सोलन की बेटी और गायिका अनुषा जोशी की मनमोहक गायकी से हुई।
अनुषा ने मंच पर अपनी दमदार प्रस्तुति से साबित किया कि उनका कार्यक्रम किसी भी बड़े गायक से कम नहीं। इसी क्रम में गायक सोनू भारद्वाज ने हिंदी गीतों की शानदार पेशकश कर दर्शकों को बॉलीवुड संगीत का अहसास कराया। संध्या का सरप्राइज आइटम युवा मंडल के संस्थापक महासचिव कीर्ति कौशल का डांस रहा।
कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि अर्की के विधायक संजय अवस्थी उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग के सदस्य विजय लाल सिंह, राज्य परियोजना निदेशक शिक्षा राजेश शर्मा और मुख्यमंत्री के इन्फ्रास्ट्रक्चर सलाहकार अनिल कपिल शामिल हुए।
What's Your Reaction?






