हिमाचल को चिट्टा मुक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने उठाए कड़े कदम : नरेश ठाकुर

राज्य नशा निवारण बोर्ड के संयोजक एवं सलाहकार नरेश ठाकुर ने कहा है कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश को चिट्टे जैसे खतरनाक नशीले पदार्थों से मुक्त करने के लिए एक बड़ी जंग का ऐलान करते हुए बहुत ही कड़े कदम उठाए

Dec 17, 2025 - 15:59
 0  5
हिमाचल को चिट्टा मुक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने उठाए कड़े कदम : नरेश ठाकुर

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर     17-12-2025

राज्य नशा निवारण बोर्ड के संयोजक एवं सलाहकार नरेश ठाकुर ने कहा है कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश को चिट्टे जैसे खतरनाक नशीले पदार्थों से मुक्त करने के लिए एक बड़ी जंग का ऐलान करते हुए बहुत ही कड़े कदम उठाए हैं। इस नशा विरोधी जंग में सफलता हासिल करने के लिए जनसहयोग बहुत जरूरी है।

सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए नरेश ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने चिट्टे के विरुद्ध प्रदेश एवं जिला स्तर पर बहुत बड़ा अभियान शुरू किया है और इसी अभियान के तहत मंगलवार को हमीरपुर में आयोजित मैगा वॉकथॉन में हजारों लोगों ने बड़े जोश के साथ भाग लिया। 

मैगा वॉकथॉन के लिए सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों और मीडियाकर्मियों सहित सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए नरेश ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस अभियान को उपमंडल, ब्लॉक और पंचायत स्तर तक पहुंचाया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि राज्य नशा निवारण बोर्ड इस अभियान में समाज के सभी वर्गों एवं संगठनों को लामबंद करने का प्रयास करेगा। अगर सभी लोग अपने-अपने क्षेत्रों में कड़ी नजर रखेंगे तो मुख्यमंत्री का यह अभियान अवश्य कामयाब होगा। इस दिशा में लोगों से प्राप्त महत्वपूर्ण सुझावों एवं फीडबैक पर बोर्ड की बीओडी की बैठक में भी चर्चा की जाएगी तथा इन्हें लागू किया जाएगा।
 
नरेश ठाकुर ने बताया कि चिट्टे की तस्करी के तंत्र को पूरी तरह ध्वस्त करने के लिए मुख्यमंत्री ने इसकी सूचना देने वाले लोगों के लिए पहली बार ईनाम की घोषणा की है। ये ईनाम चिट्टे की बरामदगी की मात्रा के अनुसार तय किए गए हैं और सूचना देने वाले की जानकारी पूर्णतयः गोपनीय रखी जाएगी।

पत्रकार वार्ता में एपीएमसी के अध्यक्ष अजय शर्मा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील कुमार, राजेश आनंद, मनोज शर्मा, होशियार सिंह और अनिल मनकोटिया भी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow