हिमाचल में बर्फबारी-बारिश से तापमान में गिरावट, मंगलवार तक खराब रहेगा मौसम

हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य भर में बारिश हो रही है. प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी रिकॉर्ड की गई है. बीते 24 घंटे में गुलेर में सबसे ज़्यादा 42.0 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई

Oct 6, 2025 - 16:02
 0  9
हिमाचल में बर्फबारी-बारिश से तापमान में गिरावट, मंगलवार तक खराब रहेगा मौसम

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    06-10-2025

हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य भर में बारिश हो रही है. प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी रिकॉर्ड की गई है. बीते 24 घंटे में गुलेर में सबसे ज़्यादा 42.0 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। 

इसके अलावा गोंदला में 5.0 और केलांग में 4.0 सेंटीमीटर बर्फ़बारी रिकॉर्ड हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, सोमवार और मंगलवार को राज्य में रुक-रुक कर बारिश होते रहने का पूर्वानुमान है. बुधवार को ख़राब मौसम से लोगों को राहत मिल सकती है. बारिश की वजह से प्रदेश में दोपहर के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। 

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक शोभित कटियार ने बताया कि अक्टूबर महीने के छह दिनों में 244 फ़ीसदी तक ज़्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है. हमीरपुर, नारकंडा, कुफरी, बजौरा, कोटखाई और ताबो में धूल भरी आंधी की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. 8 अक्टूबर से राज्यभर में मौसम साफ बने रहने का पूर्वानुमान है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow