शिमला के चमियाना स्थित अटल सुपर स्पेशलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान में प्रदेश की पहली रोबोटिक सर्जरी की शुरु 

हिमाचल की स्वास्थ्य सेवाओं के इतिहास में सोमवार का दिन मील का पत्थर साबित हुआ। राजधानी शिमला के चमियाना स्थित अटल सुपर स्पेशलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान (एआईएमएसएस) में प्रदेश की पहली रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत हुई। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने इसका औपचारिक उद्घाटन किया

Aug 11, 2025 - 12:11
Aug 11, 2025 - 12:12
 0  19
शिमला के चमियाना स्थित अटल सुपर स्पेशलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान में प्रदेश की पहली रोबोटिक सर्जरी की शुरु 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    11-08-2025

हिमाचल की स्वास्थ्य सेवाओं के इतिहास में सोमवार का दिन मील का पत्थर साबित हुआ। राजधानी शिमला के चमियाना स्थित अटल सुपर स्पेशलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान (एआईएमएसएस) में प्रदेश की पहली रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत हुई। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने इसका औपचारिक उद्घाटन किया। 

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. (कर्नल) धनीराम शांडिल और विधायक अनिरुद्ध सिंह भी मौजूद रहे। इस अवसर पर रोबोटिक तकनीक से चार जटिल ऑपरेशन हो रहे हैं। इनमें से एक प्रोस्टेट कैंसर, दो किडनी ट्यूमर और एक नॉन-फंक्शनिंग किडनी की सर्जरी शामिल है।

 पहली सर्जरी सुबह 9:30 बजे शुरू हुई। डॉक्टरों के अनुसार सभी ऑपरेशन रोबोटिक सिस्टम के जरिये होंगे, जिसमें तीन विशेषज्ञ डॉक्टर मिलकर मशीन को नियंत्रित करेंगे। सर्जिकल टीम का नेतृत्व  संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ के यूरोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. अनंत कुमार ने किया, जिसमें चमियाना यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष  डॉ. पंपोष रैना और डॉ. पवन कौंडल भी शामिल हैं। अनंत कुमार पहले ही एम्स जैसे संस्थानों में रोबोटिक सर्जरी का प्रशिक्षण ले चुके हैं। 

29 करोड़ की लागत से चमियाना अस्पताल में अत्याधुनिक मशीन स्थापित की गई है। संस्थान के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. सुधीर शर्मा ने बताया कि यह तकनीक सर्जरी को और अधिक सटीक और नियंत्रित बनाती है। उन्होंने कहा कि यह सुविधा मिलने से प्रदेश के मरीजों को जटिल ऑपरेशन के लिए अब बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow