पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हिमाचल की सीमाओं पर अलर्ट,सुरक्षा बलों को सतर्कता बरतने के सीएम ने दिए निर्देश
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार सांय हुए आतंकी हमले के बाद हिमाचल की सीमाओं पर अलर्ट जारी किया गया है और सुरक्षा बलों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 23-04-2025
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार सांय हुए आतंकी हमले के बाद हिमाचल की सीमाओं पर अलर्ट जारी किया गया है और सुरक्षा बलों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की हैै और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इस हमले में कई पर्यटकों की मृत्यु हुई और घायल हुए हैं।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला सचिवालय में कहा कि ऐसी घटनाएं सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं हैं। ऐसी शर्मनाक घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
भारत सरकार को घटना का संज्ञान लेना चाहिए और ठोस कदम उठाने चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटना फिर से न हो। गृह मंत्री मौके पर हालातों का जायदा लेने पहुंचे हैं। इस बेहद दुखद घड़ी में हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ हैं।
What's Your Reaction?






