राजस्व मंत्री ने किन्नौर के छोण्डा से थाच गांव के लिए एचआरटीसी की बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज जिला किन्नौर के निचार विकास खंड की ग्राम पंचायत तराण्डा के छोण्डा से थाच गांव के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा आरम्भ की गई बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

जायका भवन का लोकार्पण व दी तराण्डा बहु उद्देशीय सहकारी सभा का शुभारंभ किया
यंगवार्ता न्यूज़ - रिकांग पीओ 04-05-2025
राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज जिला किन्नौर के निचार विकास खंड की ग्राम पंचायत तराण्डा के छोण्डा से थाच गांव के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा आरम्भ की गई बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
राजस्व मंत्री ने इसके उपरांत जायका भवन का लोकार्पण किया तथा दी तराण्डा बहु उद्देशीय सहकारी सभा का शुभारंभ करते हुए कहा कि इस सहकारी सभा के आरम्भ होने से स्थानीय लोगों को उनके घर द्वार के नजदीक राशन व अन्य सुविधाओं का लाभ प्राप्त होगा।
कैबिनेट मंत्री ने इस दौरान तराण्डा गांव के वन विश्राम गृह के प्रांगण में जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान राज्य सरकार प्रदेश सहित जनजातीय जिलों के समग्र विकास के प्रति वचनबद्ध है तथा इस दिशा में निरंतरता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जनजातीय क्षेत्रों में अधोसंरचना विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं तथा स्वास्थ्य एवं शिक्षा को प्राथमिकता प्रदान की जा रही है।
जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार भूमिहीन लोगों को जमीन उपलब्ध करवाने की दिशा में कार्य कर रही है तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय मनमोहन सिंह की कांग्रेस सरकार में लाए गए वन अधिकार अधिनियम 2006 के माध्यम से भूमिहीनों को भूमि उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के बागवानों के हित को हमेशा प्राथमिकता दी है जिसका उद्धारण है यूनिवर्सल कार्टन को लागू करना।
इसके अलावा किसानों बागवानों को कीटनाशक दवाइयों पर उपदान दिया जा रहा है और विपणन की सुविधा घर-द्वार पर उपलब्ध करवाई जा रही है। जगत सिंह नेगी ने इस अवसर पर कहा कि कांग्रेस सरकार पहलगाम में हुए आतंकी घटना की कड़ी निंदा करती है और केंद्र सरकार के साथ आतंकवाद के खिलाफ खड़ी है और हर तरह का समर्थन प्रदान करती है।
इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी अरविंद कुमार, उपमंडलाधिकारी निचार नारायण सिंह चौहान, उप पुलिस अधीक्षक निचार राज कुमार, निचार ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष बीर सिंह नेगी, जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य सुखदेव नेगी, उप निदेशक बागवानी भूपेंद्र नेगी, अधिशाषी अभियंता विद्युत टाशी नेगी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण आनंद शर्मा, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति बाल कृष्ण कौंडल, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग से धनवीर ठाकुर सहित कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
What's Your Reaction?






