रामपुर में रंगड़ों के हमले से 48 वर्षीय व्यक्ति की मौत, दो महिलाएं घायल अवस्था में अस्पताल में उपचारधीन
शिमला जिला के रामपुर उपमंडल में रंगड़ों के झुंड ने खेतों में काम कर रहे दम्पति समेत 3 लोगों पर हमला कर दिया। इस हमले से 48 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी व एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 03-10-2025
शिमला जिला के रामपुर उपमंडल में रंगड़ों के झुंड ने खेतों में काम कर रहे दम्पति समेत 3 लोगों पर हमला कर दिया। इस हमले से 48 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी व एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह दर्दनाक घटना बुधवार शाम रामपुर तहसील की जुली पंचायत में घटी।
जानकारी के अनुसार जुली गांव निवासी 48 वर्षीय कोक चंद पुत्र स्वर्गीय रघुदास अपनी पत्नी मीना देवी और गांव की ही संतू देवी के साथ खेतों में घास काटने का काम कर रहे थे। घास काटने के बाद जब वह उसे पेड़ पर रख रहे थे, तो अचानक पेड़ में बने रंगड़ों के छत्ते से बड़ी संख्या में रंगड़ निकलकर तीनों पर टूट पड़े।
अचानक हुए हमले से अफरा-तफरी मच गई। किसी तरह तीनों ने जान बचाने की कोशिश की, लेकिन रंगड़ों के डंक ने उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया।घायलावस्था में परिजन उन्हें तुरंत एमजीएमएससी खनेरी अस्पताल लेकर पहुंचे।
इलाज के दौरान कोक चंद की हालत बिगड़ती चली गई और देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया। उनकी पत्नी मीना देवी और संतू देवी का अस्पताल में उपचार चल रहा है।पुलिस ने कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है।
What's Your Reaction?






