100 से कम छात्र संख्या वाले कालेजों में प्रोफेशनल कोर्स शुरू करेगी राज्य सरकार : शिक्षा मंत्री
हिमाचल प्रदेश सरकार ने विद्यार्थियों की घटती संख्या के बावजूद राज्य के डिग्री कॉलेजों को मर्ज न करने का फैसला किया है। मंगलवार को शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में हुई विभागीय बैठक में यह निर्णय लिया गया। अब सरकार इन कॉलेजों को सशक्त बनाने के लिए प्रोफेशनल और रोजगारोन्मुखी कोर्स शुरू करने की दिशा में कदम बढ़ाएगी। फरवरी 2025 में शिक्षा विभाग की ओर से राज्य के 16 सरकारी डिग्री कॉलेजों को मर्ज करने का प्रस्ताव तैयार किया गया था
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 05-11-2025
हिमाचल प्रदेश सरकार ने विद्यार्थियों की घटती संख्या के बावजूद राज्य के डिग्री कॉलेजों को मर्ज न करने का फैसला किया है। मंगलवार को शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में हुई विभागीय बैठक में यह निर्णय लिया गया। अब सरकार इन कॉलेजों को सशक्त बनाने के लिए प्रोफेशनल और रोजगारोन्मुखी कोर्स शुरू करने की दिशा में कदम बढ़ाएगी। फरवरी 2025 में शिक्षा विभाग की ओर से राज्य के 16 सरकारी डिग्री कॉलेजों को मर्ज करने का प्रस्ताव तैयार किया गया था। इनमें वे कॉलेज शामिल थे जहां विद्यार्थियों की संख्या 100 से भी कम रह गई थी। कॉलेज नजदीकी बड़े कॉलेजों में विलय किए जाने थे।
प्रदेश के इन कॉलेजों को मर्ज करने का था प्रस्ताव
* भलेई कॉलेज में 49 , कुपवी में 43, कुकुमसेरी में 38 , टिक्कर में 15 , शिवनगर कॉलेज में 97 , चिंतपूर्णी में 96 , रोनहाट में 95 , हरिपुर गुलेर में 90 , रामशहर में 88 , कोटली में 85 , पझोता में 82 , ननखड़ी में 81 , सुग भटोली में 79 , थाची में 74 , संधोल में 67 और जयनगर कॉलेज में भी 67 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। शिक्षा विभाग के फरवरी 2025 के प्रस्ताव के तहत इन कॉलेजों को मर्ज करने का प्रस्ताव था।
What's Your Reaction?

