यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 09-07-2025
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आज केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा एवं हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल के साथ जिला मंडी के नाचन विधानसभा क्षेत्र और सराज विधानसभा क्षेत्र के आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान वह नाचन के सैंज पंगलियूर बागा गए, जहां पर आपदा की वजह से एक ही परिवार के नौ लोग शिकार हो गए। उनसे मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की और आपदा प्रभावितों को राहत सामग्री भी बांटी। उन्होंने कहा कि आपदा की वजह से लोगों को बहुत कठिनाई उठानी पड़ी है। हमें हौसला नहीं हारना है और फिर से उठ खड़े होने के लिए तत्पर रहना है।
इसके बाद वे लोग थुनाग और बगस्याड़ पहुंचे और आपदा प्रभावितों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्ति की ओर उनका दुख दर्द साझा किया। जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने भरोसा दिलाया है कि आपदा प्रभावितों के पुनर्वास और आपदा प्रभावित क्षेत्र के पुनर्निर्माण के लिए केंद्र सरकार भरपूर सहयोग करेगी। 2023 की त्रासदी में भी केंद्र सरकार द्वारा लगभग 5100 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता की थी और 93000 घर पिछले वित्तीय वर्ष में हिमाचल प्रदेश को आवंटित किए गए हैं। आज भी आपदा के वक्त केंद्र सरकार द्वारा हर संभव सहायता दी गई। सेना, वायु सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ , हेलीकॉप्टर तत्काल उपलब्ध करवाए गए। आगे भी केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश के लिए कोई कसर नहीं छोड़ने वाली है लेकिन केंद्र द्वारा भेजा गया पैसा राज्य सरकार के पास आता है।
इसलिए राज्य सरकार से आग्रह है कि वह सहायता प्रभावितों को ईमानदारी से राहत पहुंचाए। जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के दौरे से हमारा हौसला और बढ़ा है। इस दौरान जगत प्रकाश नड्डा द्वारा आपदा प्रभावितों के लिए जयराम ठाकुर द्वारा किए जा रहे प्रयासों को सराहा गया। इसके लिए उन्होंने नड्डा आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आपदा बहुत बड़ी है। इससे निपटने के लिए बहुत बड़े सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने जगत प्रकाश नड्डा को इस त्रासदी देते हुए नुकसान का पूरा ब्यौरा भी दिया और ज्यादा से ज्यादा मदद करने का आग्रह भी किया।