यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 10-10-2025
दिवाली को लेकर आस्था स्पेशल स्कूल के विशेष बच्चों द्वारा तैयार किए गए दीये , मोमबत्ती और अन्य सजावट के सामान की प्रदर्शनी लगाई गई। यहां बड़ी संख्या में लोग इन उत्पादों को देखने के लिए पहुंच रहे हैं और खरीदारी कर रहे हैं। आस्था वेलफेयर सोसाइटी के निर्देशक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि सोसाइटी का गठन 1998 में किया गया था जिसका मकसद विशेष बच्चों को बुनियादी शिक्षा प्रदान करना और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है।
इसी कड़ी में आस्था स्पेशल स्कूल के विशेष बच्चों द्वारा पिछले 14 वर्षों से हर त्यौहार के लिए अलग-अलग उत्पाद तैयार किए जाते हैं जिसकी प्रदर्शनी के माध्यम से बिक्री की जाती है और इससे होने वाली आमदनी इन्हीं बच्चों के खाते में जमा होती है। उन्होंने बताया कि आस्था वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आस्था स्पेशल स्कूल के अलावा हॉस्टल और वरिष्ठ नागरिकों के लिए डे केयर सेंटर भी निशुल्क संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के मकसद से एक कैफ़े भी चलाया जा रहा है जिसमें यह विशेष बच्चे काम करते हैं।
वहीं प्रदर्शनी में विशेष तौर पर पहुंचे लघु उद्योग भारती काला अंब के अध्यक्ष अखिल माहेश्वरी ने कहा कि दिवाली को लेकर इन विशेष बच्चों द्वारा जो उत्पाद तैयार किए गए है वह किसी प्रोफेशनल द्वारा तैयार किए गए सामान से काम नहीं है। इसके अलावा उन्होंने आस्था वेलफेयर सोसाइटी द्वारा इन विशेष बच्चों के लिए किए जा रहे हैं प्रयासों की भी सराहना की।