यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 27-09-2025
आज विद्यापीठ हिलग्रोव स्कूल का भव्य उद्घाटन आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) महावीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। विद्यापीठ हिलग्रोव स्कूल अपनी तरह का एक अनूठा संस्थान होगा , जहाँ विद्यार्थियों को केवल पारंपरिक शिक्षा ही नहीं , बल्कि उनकी रुचि और कौशल को ध्यान में रखते हुए मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा।
विद्यालय का उद्देश्य है कि छात्र 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अपने करियर और भविष्य को लेकर स्पष्ट दृष्टिकोण विकसित कर सकें। इस स्कूल का पाठ्यक्रम इस प्रकार तैयार किया गया है कि विद्यार्थियों पर अतिरिक्त बोझ न पड़े। उन्हें ट्यूशन या प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। विद्यापीठ परिसर में ही सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जाएंगी।
विद्यापीठ के निदेशकों डॉ रमेश शर्मा और इंजीनियर रवींद्र अवस्थी ने बताया कि उनका स्कूल सिर्फ शैक्षणिक प्रगति ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों में संस्कार और नैतिक मूल्यों का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। विद्यापीठ का संकल्प है कि यहाँ से शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र ज्ञान , कौशल और संस्कार से संपन्न होकर समाज में अपनी पहचान स्थापित करें।