शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखें अध्यापक , उपायुक्त ने किया राजकीय केंद्रीय प्राथमिक विद्यालय जडेरा का निरीक्षण

उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने आज राजकीय केंद्रीय प्राथमिक विद्यालय जडेरा का दौरा कर विद्यालय में उपलब्ध विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ शिक्षा और खेल गतिविधियों से जुड़े विभिन्न पहलुओं के बारे में संवाद किया। उपायुक्त ने बच्चों को बताया कि सब के लिए शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण है शिक्षित होने के पश्चात ही जीवन को उज्जवल किया जा सकता है

Mar 11, 2025 - 19:06
Mar 11, 2025 - 19:21
 0  16
शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखें अध्यापक , उपायुक्त ने किया राजकीय केंद्रीय प्राथमिक विद्यालय जडेरा का निरीक्षण

यंगवार्ता न्यूज़ - चम्बा  11-03-2025

उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने आज राजकीय केंद्रीय प्राथमिक विद्यालय जडेरा का दौरा कर विद्यालय में उपलब्ध विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ शिक्षा और खेल गतिविधियों से जुड़े विभिन्न पहलुओं के बारे में संवाद किया। उपायुक्त ने बच्चों को बताया कि सब के लिए शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण है शिक्षित होने के पश्चात ही जीवन को उज्जवल किया जा सकता है। 

 

उपायुक्त ने विद्यालय के छात्रों से विभिन्न विषयों से जुड़े सवाल किये और कहा कि अंग्रेजी विषय को लेकर बच्चों में सुधार लाने की आवश्यकता है। उन्होंने विद्यालय के अध्यापकों को निर्देश देते हुए कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देना सुनिश्चित बनाये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विषय विद्यार्थियों के लिए जरूरी है  इसलिए हर विषय में एक सामान रुचि होना अवश्यक है। उन्होंने बच्चों को यह भी बताया कि अगली कक्षाओं में बढ़ाने के साथ पिछली कक्षा का ज्ञान रखना बहुत ही जरूरी होता है। उपायुक्त ने इस दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों की नोटबुक भी जाँची। 

 

उन्होंने विद्यालय में उपलब्ध सभी मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया और विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। गौरतलब है कि उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपस्वाल हर सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को जिला के उन स्कूलों का दौरा करते हैं जहां स्कूल प्रबंधन के द्वारा अपने स्तर पर बच्चों की शिक्षा को लेकर कुछ विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। इस दौरान उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा बलवीर सिंह ने उपायुक्त को विद्यालय के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर ओएसडी उमाकांत आनंद, जिला विज्ञान पर्यवेक्षक गौरव वैध के अलावा विद्यालय के अध्यापक गण और स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow