यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह 01-10-2024
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की रेणुका जी मंडल इकाई ने राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में दिए गए एससी-एसटी का आरक्षण समाप्त करने के बयान की कड़ी निंदा की। अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष हंसराज तथा पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नारायण सिंह आदि ने संगड़ाह में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि न केवल राहुल गांधी, बल्कि उनकी दादी व परनाना भी आरक्षण व दलित विरोधी थे।
उन्होंने दावा किया कि वर्ष 1952 में 1954 में जहां दिवंगत प्रधानमंत्री नेहरू ने संविधान निर्माता डॉ अंबेडकर को हराने का पाप किया था , वहीं बाबा साहेब को भारत रत्न तब जाकर दिया गया , जब 1998 में केंद्र में भाजपा अथवा वाजपेई सरकार सत्ता में आई। बयान में उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान एमएलए एवं उनके पिता करीब चार दशक से ज्यादा समय तक विधायक रहे हैं।
मगर क्षेत्र के दलितों के हालात आज भी वैसे ही है, जैसे 40 साल पहले थे। उन्होंने आरोप कि क्षेत्र के वर्तमान विधायक एवं विधानसभा उपाध्यक्ष ने अपने पिछले 2 कार्यकाल के दौरान विधानसभा में क्षेत्र के दलितों की आवाज को कभी नहीं उठाया।
हंसराज के अनुसार पिछले विधानसभा चुनाव में वर्तमान कांग्रेस विधायक ने अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को धोखा देकर उनके 60 से 70 फीसदी वोट लिए गए, मगर उस दौरान किया गया वादा पूरा नहीं किया, जिसके क्षेत्र में उक्त वर्ग खुद को ठगा महसूस कर रहा है।