अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 10 साल बाद भारत और साउथ अफ्रीका में होगी भिड़ंत
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 14 दिसंबर को होने वाले टी-20 क्रिकेट मैच में करीब 10 साल बाद भारत और साउथ अफ्रीका में भिड़ंत होगी। इससे पहले 2 अक्तूबर 2025 में धर्मशाला में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 क्रिकेट मैच खेला गया था, इसमें अफ्रीका जीता था
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 23-11-2025
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 14 दिसंबर को होने वाले टी-20 क्रिकेट मैच में करीब 10 साल बाद भारत और साउथ अफ्रीका में भिड़ंत होगी। इससे पहले 2 अक्तूबर 2025 में धर्मशाला में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 क्रिकेट मैच खेला गया था, इसमें अफ्रीका जीता था। इसके बाद 15 सितंबर 2019 को अफ्रीका की टीम भारत के साथ टी-20 मैच खेलने धर्मशाला आई थी, लेकिन बारिश न होने से मैच नहीं हो पाया।
इसके बाद अब 14 दिसंबर को दोनों के बीच मैच हो रहा है। हालांकि, भारतीय टीम यहां तीन टी-20 मैच खेल चुकी है। इनमें उसे दो में जीत मिली थी। साउथ अफ्रीका की टीम कुछ पुराने खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेगी। वहीं, भारतीय टीम में इस बार कुछ नए चेहरे भी शामिल होंगे।
उधर, मुकाबले के लिए बीसीसीआई ने टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है। धर्मशाला मैच के टिकट डिस्ट्रिक एप पर ऑनलाइन बेचे जा रहे हैं। टी-20 मैच का क्रिकेट प्रेमियों को 1500 रुपये में सबसे से सस्ता टिकट मिलेगा। हालांकि, यह टिकट अभी ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है। इसके लिए क्रिकेट प्रेमियों को बीसीसीआई की आधिकारिक टिकट ब्रिकी एप पर बिक्री शुरू होने का इंतजार करना पड़ेगा।
इसके बाद सबसे सस्ता टिकट 1750 रुपये मिलेगा। जिसका अभी एक ही स्टैंड की बिक्री के लिए खोला गया है। स्टेडियम में कुल 14 स्टैंडों में केवल छह स्टैंड ही अभी बिक्री के उपलब्ध हैं। इसमें 1750, 5000, 7000, 9000 और 12500 रुपये की टिकटें उपलब्ध हैं।
What's Your Reaction?

